लखनऊ: फुटकर सब्जियों के रेट में उछाल रहेगा बरकरार - सब्जियों के दाम
राजधानी लखनऊ में सब्जियों के दाम में लगातार वृद्धि देखी जा रही है.
फुटकर सब्जियों के रेट में उछाल रहेगा बरकरार
By
Published : Nov 5, 2020, 9:29 AM IST
लखनऊ:राजधानी में सब्जियों के दाम में आज राहत बढ़ोतरी देखी गई. इसके लिए ग्राहकों को अपनी पॉकेट ढीली करनी पड़ेगी, क्योंकि सब्जियों के दाम में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिल सकता है. क्योंकि त्योहार में सब्जियों की मांग बढ़ने के कारण राजधानी लखनऊ में सब्जियों के रेट में कोई कमी नहीं देखी जा सकती. सब्जियों के रेट जस के तस बरकरार रहेंगे.
सब्जी फुटकर भाव
सब्जी
फुटकर दाम/प्रति किलो
प्याज
70 से 80 रुपये किलो
आलू
35 से 40 रुपये किलो
लोबिया
60 से 70 रुपये किलो
बंधा गोभी
30 से 40 रुपये किलो
तरोई
40 रुपये किलो
टमाटर
50 से 60 रुपये किलो
फूलगोभी
25 से 30 रुपये किलो
भिंडी
50 से 60 रुपये किलो
बैगन
25 से 30 रुपये किलो
मिर्च
60 से 80 रुपये किलो
परवल
60 से 80 रुपये किलो
सेम
80 से 90 रुपये किलो
शिमला मिर्च
80 से 90 रुपये किलो
लौकी
25 से 30 रुपये किलो
राजधानी लखनऊ में सब्जियों के रेट दर दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं, जिसका बोझ मध्यम वर्ग और निम्न वर्ग के लोगों पर साफ तौर से देखा जा सकता है.