लखनऊ: वाइन और बियर के शौकीन लोगों को अब यह शौक और महंगा पड़ेगा. राज्य सरकार ने नई आबकारी नीति के तहत नए वित्तीय वर्ष में वाइन और बीयर की कीमतों में बढ़ोतरी की है. इसके तहत अब वाइन की बोतल पर ग्राहकों को 10 से 15 रुपये ज्यादा देना पड़ेगा. इससे राज्य सरकार को बढ़ा हुआ राजस्व मिल सकेगा.
मदिरा के शौकीनों की ढीली होगी जेब, नए वित्तीय वर्ष में बढ़ेंगे रेट - यूपी न्यूज
नए वित्तीय वर्ष में राज्य सरकार ने आबकारी विभाग से इस बार 29000 करोड़ की वसूली का लक्ष्य रखा है. इसके तहत वाइन और बीयर के दामों में बढ़ोतरी की जाएगी.
राज्य सरकार ने आबकारी विभाग से इस बार 29000 करोड रुपए के राजस्व वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसके लिए नए वित्तीय वर्ष 2019 में नए सिरे से वाइन और बीयर की कीमतें बढ़ाई गई हैं. नई नीति सोमवार से नए वित्तीय वर्ष के अनुसार संचालित होंगी. खास बात यह है कि वाइन के शौकीनों को पहले से अधिक जेब ढीली करनी पड़ेगी, क्योंकि प्रत्येक बोतल पर अब कम से कम 10 से 15 की बढ़ोतरी हो रही है.
आबकारी विभाग के अधिकारियों के अनुसार नई आबकारी नीति वर्ष 1 अप्रैल से शुरू हो गई, जिसके अंतर्गत प्रदेश शासन के निर्देश पर पिछले साल लागू हुए प्रोसेस टैक्स के चलते शराब निर्माता कंपनियों पर जो अतिरिक्त टैक्स लग रहा है. उसका सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ेगा. अब उन्हें वाइन और बियर मंहगी खरीदनी पड़ेगी.