जानिए, शुक्रवार को लखनऊ में क्या रहेंगे सब्जियों, फलों और अनाज के दाम - आज सब्जियों के भाव
राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने सब्जियों, फलों और अनाजों की रेट लिस्ट जारी की. जानिए आज क्या हैं दाम.
सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी.
By
Published : Aug 21, 2020, 10:02 AM IST
लखनऊ: मानसून का असर हरी सब्जियों पर साफ दिखने लगा है. सब्जियों, फलों और अनाजों के दामों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. ऐसे में शहरवासियों को उचित दामों पर सामान मुहैया कराने के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है.
बारिश शुरू होने के साथ महंगाई भी आसमान छू रही है. लॉकडाउन में सामानों की जमाखोरी भी सब्जियों, फलों और अनाज के दाम बढ़ने का एक कारण बताया जा रहा है.
वहीं शहरवासियों को उचित दामों पर सामान उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए थे. प्रशासन ने सभी सामानों की रेट लिस्ट जारी की और निर्देश दिए कि सभी सामानों की निर्धारित दामों पर ही बिक्री हो. शुक्रवार को राजधानी में सब्जियों, फलों और अनाज के दाम इस प्रकार हैं: