कमलेश तिवारी हत्याकांड: तीन और आरोपियों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई - crime in lucknow
राजधानी लखनऊ में 18 अक्टूबर 2019 को हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या में शामिल तीन आरोपियों पर रासुका के तहत कार्रवाई की गई है.
कमलेश तिवारी हत्याकांड के तीन आरोपियों पर लगी रासुका.
लखनऊ: हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या के मामले में शामिल तीन और आरोपियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की गई. आरोपी फैजान मेंबर, मोहसीन सलीम शेख और मौलाना मोहम्मद जफर सादिक के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की गई है. इन आरोपियों में मौलाना जफर कर्नाटक और दो अन्य आरोपी गुजरात के रहने वाले हैं. इन आरोपियों के खिलाफ पहले गैंगस्टर की कार्रवाई भी की गई थी.