उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय युवा महोत्सव: तीसरे दिन हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और कर्नाटक के कलाकारों ने बिखेरे रंग - लखनऊ में 23वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आगाज

यूपी की राजधानी लखनऊ में 23वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आगाज रविवार को हो चुका है. महोत्सव 12 जनवरी से लेकर 16 जनवरी तक चलेगा. कार्यक्रम में देश भर से आए लोग सांस्कृतिक, सामाजिक गतिविधियां प्रस्तुत करेंगे और साथ ही कुछ प्रतियोगिताएं भी की जा रही हैं. इसके अलावा यहां पर युवाओं में अच्छा खासा जोश देखने को मिल रहा है.

etv bharat
23वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव

By

Published : Jan 14, 2020, 3:17 PM IST

लखनऊ: प्रदेश की राजधानी लखनऊ राष्ट्रीय युवा उत्सव की मेजबानी कर रही है. महोत्सव के तीसरे दिन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में तमाम कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. मंगलवार को आयोजित हुए एक कार्यक्रम में हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और कर्नाटक के प्रतिभागियों ने अपने लोक नृत्य से दर्शकों का मनमोह लिया.

23वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का तीसरा दिन.
पहले चरण में 4 राज्यों के प्रतिभागियों ने की शिरकतमहोत्सव के तीसरे दिन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के जूपिटर हॉल में हो रहे इस कार्यक्रम के पहले चरण में 4 राज्यों के लोक नृत्य प्रस्तुत किए गए. सबसे पहले हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और कर्नाटक के प्रतिभागियों ने अपने-अपने राज्य के लोक नृत्य करके दर्शकों की वाहवाही लूटी.हरियाणा का खोरिया नृत्यहरियाणा का खोरिया नृत्य अपने आप में महत्व रखता है. यह नृत्य उस समय किया जाता है जब कोई जब कोई व्यक्ति पहली बार दूल्हा बनता है और बारात लेकर जाता है. उसके बाद उसके घर की औरतें खाली समय में अपनी अठखेलियां करती हैं और समय का सदुपयोग करती हैं.

इसे भी पढ़ें -राष्ट्रीय युवा उत्सव: कर्नाटक के फोक सांग में दिखी भगवान शंकर की भक्ति

पंजाब का भांगड़ा नृत्य
पंजाब के प्रसिद्ध भांगड़ा नृत्य की शुरुआत 1,500 शताब्दी में पहले पंजाब में हुई थी, जो इस समय पाकिस्तान में है. इस नृत्य की खासियत यह है कि इसमें थुम्बी, चिमटा गुपचुप और ढोल का प्रयोग किया जाता है. पंजाबी लोग इस भांगड़ा नृत्य में दमखम का प्रयोग करते हैं.

उत्तराखंड का झूमेलो नृत्य
उत्तराखंड का यह नृत्य अपने आप में अजूबा है. यह नृत्य उस समय किया जाता है, जब कोई नवविवाहिता शादी के बाद पहली बार अपने मायके आती है और अपने घर के आंगन में सखी सहेलियों और रिश्तेदारों के बीच यह नृत्य करती है. इस नृत्य को देखते ही मन प्रफुल्लित हो जाता है.

कर्नाटक का नृत्य
कर्नाटक राज्य का लोक नृत्य बहुत ही अनूठा है. यहनृत्यभगवान की पूजा करने के समय किया जाता है. जब कर्नाटक राज्य के लोग जंगल के रास्ते से नागमलाई पर्वत पर जाते हैं, तब इस नृत्य को करते हैं. इस डांस में मार्शल आर्ट का प्रयोग किया जाता है.





ABOUT THE AUTHOR

...view details