लखनऊ:लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की महत्वपूर्ण बैठक (Rashtriya Swayamsevak Sangh and BJP Meeting in Lucknow) आज लखनऊ के देवा रोड स्थित एक होटल में आयोजित की जाएगी. जहां भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी संघ के पदाधिकारियों के साथ समन्वय करेंगे. इसके साथ ही मंत्री भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे. अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारी भी अलग से बैठाए जाएंगे. इसके बाद में 22 से 24 सितंबर के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत उत्तर प्रदेश के दौरे पर होंगे. जिसमें उनकी अलग-अलग जिलों में महत्वपूर्ण चर्चाएं होंगी.
भाजपा और संघ ने मिलकर 2024 के लिए चुनावी तैयारी (Lok Sabha Election 2024) शुरू कर दी है. संघ भाजपा और प्रदेश सरकार के साथ समन्वय बैठक करेंगे. यह बैठक देवा रोड स्थिति एक होटल में दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. बैठक दो चरणों में होगीम इसमें संघ के आनुषांगिक संगठन के सहयोगियों के साथ सरकार के मंत्रियों को बैठाया जाएगा.
लोकसभा चुनाव 2024: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और बीजेपी की बैठक आज, 22 को आएंगे मोहन भागवत
लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) की तैयारियों को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और बीजेपी की बैठक (Rashtriya Swayamsevak Sangh and BJP Meeting in Lucknow) आज लखनऊ में होगी.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 19, 2023, 7:58 AM IST
|Updated : Sep 19, 2023, 10:24 AM IST
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, विश्व हिंदू परिषद, सहकार भारती, सेवा भारती, शैक्षिक महासंघ, वनवासी कल्याण आश्रम, मजदूर संघ, विद्याभारती जैसे संगठन साथ बैठकर सरकार को अलग-अलग विभागों की भी समीक्षा की जाएगी. बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक के साथ सरकार के मंत्री, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, संगठन महामंत्री धर्मपाल भी मौजूद रहेंगे.बैठक में संघ की ओर से सह सरकार्यवाह अरुण कुमार के साथ अवध और पश्चिम क्षेत्र के क्षेत्र प्रचारक अनिल और महेंद्र भी मौजूद रहेंगे.बैठक में चुनाव के मद्देनजर कुछ अभियानों को सामूहिक रूप से चलाने पर मंथन होगा.
ये भी पढ़ें- चॉकलेट का लालच देकर 8 वर्षीय बच्ची से अधेड़ ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार