लखनऊ: राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश पदाधिकारी और कार्यकर्ता आज सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे. पार्टी मुख्यालय से पैदल मार्च करते हुए आरएलडी के कार्यकर्ता जीपीओ तक जाएंगे और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अधिकारियों को सौंपेंगे. प्रदर्शन के दौरान कई मुख्य मांगों को उठाया जाएगा. जिनमें किसानों की गन्ना मूल्य से संबंधित मांग, पुलिस भर्ती में आयु में छूट देने की मांग मुख्य रूप से शामिल की गई हैं. इन्हीं मांगों को लेकर प्रदेश सरकार को आरएलडी कार्यकर्ता घेरेंगे.
लखनऊ में राष्ट्रीय लोकदल का प्रदर्शन (Rashtriya Lok Dal protest in Lucknow against Yogi Govt) को लेकर आरएलडी के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने बताया कि राष्ट्रीय लोकदल के अल्टीमेटम के बाद भी सरकार ने गन्ना किसानों का रेट नहीं बढ़ाया. आज यूपी सरकार के विरोध में राष्ट्रीय लोक दल की तरफ से धरना प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें सरकार से किसानों के बकाया गन्ना भुगतान की मांग के अलावा राज्य पुलिस भर्ती में आयु की छूट का मुद्दा उठाया जाएगा.
राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय से जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा तक पैदल मार्च करते हुए राष्ट्रीय रोक दल के कार्यकर्ता पहुंचेंगे. उन्होंने यह भी कहा है कि सरकार से लगातार पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की मांग की जा रही है लेकिन केंद्र सरकार इस पर विचार नहीं कर रही है. यह बिल्कुल सही नहीं है. केंद्र सरकार के खिलाफ भी विरोध प्रदर्शन (RLD protest in Lucknow) किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने के लिए लगातार सरकार को कई पत्र लिखे गए हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मांग की गई है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने भी इसकी मांग की है. देश की राजनीति में और किसानों के उत्थान में चौधरी चरण सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा है इसीलिए उन्हें किसान मसीहा की उपाधि से नवाजा गया. किसानों के सच्चे हितैषी को भारत रत्न मिलना ही चाहिए.
ये भी पढ़ें- कन्नौज में अंधाधुंध फायरिंगः नोटिस चस्पा करने गई पुलिस टीम के एक सिपाही को लगी गोली, हिस्ट्रीशीटर पिता और पुत्र घायल