उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

31 मार्च तक बढ़ा राष्ट्रीय लोकदल का सदस्यता अभियान, 10 लाख नए सदस्य जोड़ने का लक्ष्य - 31 मार्च तक बढ़ा सदस्यता अभियान

मकर संक्रांति से गांवों में कैंप लगाकर सदस्यता अभियान (Rashtriya Lok Dal membership abhiyan) चलाया जाएगा. यह जानकारी सदस्यता अभियान के प्रदेश प्रभारी सुरेंद्रनाथ त्रिवेदी ने दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 3, 2023, 10:35 PM IST

लखनऊ : राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर सदस्यता अभियान (Rashtriya Lok Dal membership abhiyan) 31 मार्च तक बढ़ा दिया गया है. सदस्यता अभियान के प्रदेश प्रभारी सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी ने बताया कि प्रदेश के किसानों, मजदूरों के साथ-साथ युवा वर्ग और जनसामान्य की भावना का सम्मान करते हुए सदस्यता अभियान का समय बढ़ाया गया है. उन्होंने कहा कि अब तक लगभग 20 लाख सदस्य बन चुके हैं और प्रतिदिन हजारों की तादाद में प्रदेश के सुदूर अंचलों तक लोग राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं.

उन्होंने बताया कि मकर संक्रान्ति से गांवों की बाजारों में कैम्प लगाकर सदस्यता अभियान (Rashtriya Lok Dal membership abhiyan) चलाया जाएगा. शहरों में विभिन्न चौराहों पर और पार्को में राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारी कैम्प लगाकर लोगों को सदस्य बनाएंगे. किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह की नीतियों और जनहित कल्याणकारी क्रियाकलापों का प्रचार करते हुए किसानों और मजदूरों के प्रेरणास्रोत चौधरी अजित सिंह की किसानों के प्रति की गई सेवाओं को आम जनता से परिचित कराते हुए राष्ट्रीय लोकदल का जन-जन जोड़ो कार्यक्रम सम्पन्न किया जाएगा. सदस्यता अभियान के प्रदेश प्रभारी सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह अपने दादा और अपने पिता के द्वारा जलाई हुई मशाल को लेकर आम जनता के बीच में उनके दुख दर्द को साझा कर रहे हैं. प्रदेश के युवाओं को उनसे बहुत अधिक आशाएं हैं और वास्तविकता यह है कि राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण करने वालों में युवा वर्ग लगभग 80 प्रतिशत है. 31 मार्च तक कम से कम 10 लाख सदस्य और बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

यह भी पढ़ें : जयराम रमेश बोले-17 किमी भारत जोड़ो यात्रा पूरी करने में 'सेकंड वाइफ ढाबा' ने की मदद

ABOUT THE AUTHOR

...view details