उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Political News : आरएलडी ने बनाए 30 महासचिव 12 उपाध्यक्ष, संगठन को मजबूत करने की सौंपी जिम्मेदारी - प्रदेश महासचिव

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर (Lok sabha election 2024) सभी दलों ने तैयारियां (Political News) शुरू कर दी हैं. गुरुवार को राष्ट्रीय लोक दल ने पार्टी के नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है. प्रदेश अध्यक्ष ने 30 प्रदेश महासचिव और एक दर्जन प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए हैं.

dfgf
dfgf

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 28, 2023, 6:13 PM IST

Updated : Sep 28, 2023, 6:24 PM IST

लखनऊ : लोकसभा चुनाव 2024 में राष्ट्रीय लोक दल बेहतर प्रदर्शन कर सके इसके लिए पार्टी के नेताओं को जिम्मेदारी (Political News) सौंपी गई है. प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने उत्तर प्रदेश में संगठन को मजबूत करने के लिए नए पदाधिकारी बनाए हैं. आरएलडी की तरफ से पदाधिकारियों (Lok sabha election 2024) की सूची जारी की गई है. प्रदेश अध्यक्ष ने 30 प्रदेश महासचिव और एक दर्जन प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए हैं. राष्ट्रीय लोक दल ने प्रदेश महासचिव और प्रदेश उपाध्यक्ष के अलावा 36 प्रदेश सचिव और 30 कार्यकारी सदस्यों की भी सूची जारी की है.

सूची जारी
सूची जारी

इन्हें बनाया गया महासचिव :राष्ट्रीय लोक दल ने लखनऊ के अंबुज पटेल को प्रदेश महासचिव बनाया है. झांसी जिले के शैलेंद्र यादव, अमरोहा के चौधरी फहीमुद्दीन, कानपुर के विमलेश पाठक, शामली के तिरसपाल मालिक, रायबरेली के जितेंद्र सिंह, चित्रकूट के राज प्रताप त्रिपाठी, फतेहपुर के चंद्रपाल सिंह, गोरखपुर के रजनीकांत मिश्रा, मऊ के मौलाना नजीमुद्दीन काजमी, बनारस के हवलदार यादव, बिजनौर के अशोक चौधरी, अमरोहा के अटल चौधरी, बागपत के सुभाष गुर्जर, फैजाबाद के विश्वेश्वर नाथ मिश्रा, बस्ती के अरुणेंद्र पटेल, लखनऊ की रामवती तिवारी, सीतापुर के आरपी सिंह चौहान, सहारनपुर के धीर सिंह एडवोकेट, गाजियाबाद के कपिल चौधरी, कौशांबी के इमरान हैदर रिजवी, सोनभद्र के जसवंत सिंह, शामली के विजय कौशिक, गोरखपुर के विजय यादव, महाराजगंज के शाहनवाज खान, लखनऊ के मनोज सिंह चौहान, हापुड़ के शिवकुमार त्यागी, मथुरा में योगेश नौहवार, अलीगढ़ के राम बहादुर चौधरी और मुजफ्फरनगर के रामनिवास पाल को प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

सूची जारी
सूची जारी



इन्हें दी गई उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी :मुजफ्फरनगर के योगराज सिंह, नोएडा के अजीत दौला, लखनऊ के हाजी वसीम हैदर, कानपुर के सुरेश गुप्ता, मथुरा के कुंवर नरेंद्र सिंह, गोरखपुर के संतोष कुमार मिश्रा, मेरठ के नरेंद्र खजूरी, जौनपुर के राम आत्रे विश्वकर्मा, प्रतापगढ़ के चंद्रबली यादव, मिर्जापुर के बद्री पटेल, गाजियाबाद से कुंवर अयूब अली और हरदोई के आदित्य विक्रम सिंह को प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है.

यह भी पढ़ें : रालोद नेता खालिद मसूद के बिगड़े बोल, PM Modi के लिए कहीं आपत्तिजनक बातें

यह भी पढ़ें : UP Politics : अखिलेश से दूर होने की तैयारी में जयंत, जानिए सियासी फायदे के लिए क्या कर रहे प्लानिंग

Last Updated : Sep 28, 2023, 6:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details