लखनऊ/आगरा : हमेशा विवादों में रहने वाले धारावाहिक बिग बॉस 13 को शुरू हुए करीब 10 दिन बीते हैं. हर वर्ष की तरह इस बार भी इस रियलिटी शो को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. बिग बॉस के घर में तो लोग अक्सर विवाद देखते हैं, लेकिन इस बार हंगामा घर के बाहर शुरू हुआ है. लखनऊ-आगरा समेत देश के कई हिस्सों में इस सीरियल को लेकर विरोध जताया जा रहा है.
राजधानी में लोगों का कहना है यह धारावाहिक अश्लीलता फैला रहा है और भारतीय संस्कृति की धज्जियां उड़ा रहा है. इस बार सबसे बड़े रियलिटी शो के मेल व फीमेल कंटेस्टेंट एक साथ बेड शेयर कर रहे हैं. जिसको लेकर सोशल मीडिया से लेकर देश के कई हिस्सों में इसका विरोध किया जा रहा है. वहीं राजधानी में भी लोगों ने इस रियलिटी शो का विरोध करते हुए बंद करने की मांग की है.
सूबे से उठी बिग बॉस 13 को बंद करने की मांग. यह सोची समझी साजिश है. देश की संस्कृति और सभ्यता के खिलाफ जानबूझकर हमला किया जा रहा है. सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए. साथ ही कार्रवाई करते हुए इस धारावाहिक को बंद करा देना चाहिए.
पढ़ें-लखनऊ: आराधना मिश्रा होंगी विधानसभा में कांग्रेस की नेता
वहीं आगरा में शुक्रवार की शाम राष्ट्रीय बजरंग दल की ओर से बिग बॉस सीजन-13 को लेकर सलमान खान की शवयात्रा निकाली गई. इस दौरान काफी संख्या में राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
राष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज सिंह से ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि बिग बॉस फूहड़ता का दूसरा नाम है. सलमान खान लव जिहाद को बढ़ावा दे रहे हैं. ऐसा ही काम आमिर खान और शाहरुख खान भी कर चुके हैं. ये एक विशेष समुदाय के युवाओं को भड़काने का काम करते हैं. राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता पूरे देश भर में है. उन्होंने कहा कि बिग बॉस सीजन-13 हम बंद कराके ही रहेंगे.
पढ़ें-उन्नाव सड़क हादसा: लखनऊ में CBI चार्जशीट दाखिल, MLA कुलदीप सेंगर पर हत्या का आरोप नहीं
एक सवाल के जवाब में मनोज सिंह ने कहा कि पीएम मोदी हिंदू योद्धा हैं. वह जरूर इसे बंद कराएंगे. अगर किसी तरह से ऐसा नहीं हुआ तो बजरंगी खुद अपने दम पर बिग बॉस सीजन-13 को बंद करा देंगे. इसके लिए फिर चाहे हमें आंदोलन ही क्यों न करना पड़े. हम इसके लिए तैयार हैं, लेकिन हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे.