उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी के साथ चंद्रयान-2 की लैंडिंग देखेंगी लखनऊ की राशि वर्मा - उत्तर प्रदेश समाचार

चंद्रयान-2 की लैंडिंग के ऐतिहासिक पल की गवाह लखनऊ की राशि वर्मा भी बनेगी. राशि वर्मा पीएम मोदी के साथ इस नजारे को देखेंगी. राशि लखनऊ में दिल्ली पब्लिक स्कूल की छात्रा हैं.

पीएम मोदी के साथ चंद्रयान-2 की लैंडिंग देखेंगी लखनऊ की राशि वर्मा.

By

Published : Sep 3, 2019, 7:28 AM IST

लखनऊ: राजधानी दिल्ली पब्लिक स्कूल की कक्षा 10 की छात्रा राशि वर्मा ने एक प्रतियोगिता में सहभागिता करके प्रथम अंक प्राप्त किये. इसके तहत chandrayaan-2 के मून लैंडिंग के ऐतिहासिक पल को पीएम नरेंद्र मोदी के साथ देखने का अवसर मिलेगा. इसके लिए राशि वर्मा 7 सितंबर को लखनऊ से बेंगलुरु जाएंगी. जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ chandrayaan-2 की लैंडिंग का दृश्य देखेंगी. छात्रा का कहना है कि हमारे और हमारे परिवार के लिए यह बहुत ही गर्व की बात है. हम और हमारा पूरा परिवार इस क्षण को के लिए इंतजार कर रहे हैं

पीएम मोदी के साथ चंद्रयान-2 की लैंडिंग देखेंगी लखनऊ की राशि वर्मा.

बताते चलें कि डीपीएस की प्रिंसिपल नीरू ने बताया कि इस प्रतियोगिता की जानकारी हमें मेल द्वारा मिली थी, जिसमें कक्षा 10 के सभी छात्राओं को और सभी टीचरों को शामिल किया गया था. उससे पहले सभी को chandrayaan-2 के बारे में बताया गया और पिक्चर दिखाई गईं. तस्वीरें दिखाई गईं और उसके बाद सभी का टेस्ट हुआ. उस टेस्ट के बाद पूरे क्लास में सिर्फ इस बच्ची ने इस प्रतियोगिता को पास किया. उसके बाद इस छात्रा को चुना गया.

पढ़ें-लखनऊ: रैगिंग मामले में लोहिया प्रशासन सख्त, छात्रों को दिया नोटिस

chandrayaan-2 के मून लैंडिंग के ऐतिहासिक पल को पीएम नरेंद्र मोदी के साथ देखने के लिए राशि वर्मा जो लखनऊ के जानकीपुरम दिल्ली पब्लिक स्कूल में कक्षा 10 की छात्रा हैं, उससे ऑनलाइन टेस्ट में स्पेस साइंस से जुड़े सवाल पूछे गए, जिसको राशि वर्मा ने पास किया. उसको पीएम के साथ chandrayaan-2 के चंद्रमा की सतह पर उतरने का कार्यक्रम देखने का मौका मिला है.

इसमें कई छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था, लेकिन वे इस ऑनलाइन टेस्ट को नहीं पास कर पाईं, लेकिन राशि वर्मा ने पास कर लिया. यह हमारे लिए बहुत ही गौरव की बात है.
-नीलू भास्कर, प्रिंसिपल, डीपीएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details