उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना का असर: हरकत में आया पुलिस प्रशासन, एक्टिव मोड में रैपिड एक्शन टीम - कोरोना वायरस अपडेट

राजधानी लखनऊ में मशहूर गायिका कनिका कपूर के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पुलिस प्रशासन भी हरकत में आ गया है. डीसीपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए रैपिड एक्शन टीमों को एक्टिव किया गया है.

एक्टिव मोड में रैपिड एक्शन टीम
एक्टिव मोड में रैपिड एक्शन टीम

By

Published : Mar 20, 2020, 7:33 PM IST

लखनऊ: गायिका कनिका कपूर के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पुलिस प्रशासन भी हरकत में आ गया है. लखनऊ पुलिस प्रवक्ता डीसीपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना को फैलने से रोकने के लिए पहले से ही पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है. भीड़भाड़ वाले इलाकों पर खास निगरानी रखी जाएगी. ऐसे में वह स्थान जहां पर भीड़ इकट्ठा होती है, उन स्थानों पर पुलिस बल पहुंचकर लोगों को जागरूक करेगा और भीड़ इकट्ठा करने के लिए मना करेगा.

रैपिड एक्शन टीम को सौंपी गई जिम्मेदारी
डीसीपी नॉर्थ सर्वेश त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए रैपिड एक्शन टीमों को एक्टिव किया गया है. एसीपी के लेवल पर रैपिड एक्शन टीम का गठन किया गया है जो आपातकाल की स्थिति पर काम करेंगे. यह टीमें लोगों को जागरूक करेंगी और उन्हें यह बताएंगी कि किस तरह से कोरोना वायरस से बचा जा सकता है. वहीं अगर जिला प्रशासन या स्वास्थ्य विभाग को आवश्यकता महसूस होती है कि कोरोना की रोकथाम के लिए पुलिस कार्रवाई की आवश्यकता है तो तत्काल प्रभाव से टीम उनके सहयोग के लिए पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें-योगी ने दी हिदायत, शादी समारोहों में 10 से ज्यादा न हों मेहमान

पुलिस कर्मचारियों को खुद को सुरक्षित रखने के लिए दिए गए निर्देश
डीसीपी ने कहा कि पुलिस कर्मचारियों को जहां एक ओर इस माहौल में सक्रिय रखने के निर्देश जारी किए गए हैं, वहीं निर्देश भी जारी किए गए हैं कि अपनी सुरक्षा का खास ध्यान रखें. इसके लिए वह सैनिटाइजर और मास्क का प्रयोग करें. पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी संख्या में सैनिटाइजर और मास्क की व्यवस्था की गई है. वहीं रैपिड एक्शन टीम के लिए सुरक्षा इंतजाम भी किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details