लखनऊ :लिव इन रिलेशनशिप (live-in relationship) में 10 साल तक दुष्कर्म (rape) के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक अपने लिव इन पार्टनर से शादी का झांसा (marriage hoax) देकर दुष्कर्म करता रहा. पीड़िता ने थाने में आरोपी पार्टनर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़िता ने बताया कि उसके पार्टनर ने उसका आर्थिक मानसिक व शारीरिक शोषण किया है. इसके बाद शादी से इनकार कर दिया. जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पीड़िता का आरोप (victim's allegation) है कि तारिक पुत्र नूरजमा निवासी भदेवां बाजारखाला लखनऊ का रहने वाला है. करीब 9-10 साल पहले उससे सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती हुई थी. थोड़े वक्त बाद वह दोनों अच्छे दोस्त बन गए और एक दूसरे के फोन नंबर ले लिए. दोनों के बीच बातें होने लगी और इसी दौरान तारिक ने शादी के लिए प्रपोज किया. तारिक की बात पर भरोसा करके दोनों मिलने लगे. कुछ दिन बाद तारिक से शादी की बात की तो वह किसी न किसी बहाने टाल देता था. इस दौरान शादी के लिए घरवालों को मनाने की बात कहता रहा. अब करीब रिश्ते को नौ साल से ज्यादा बीत चुक हैं और अब तारिक शादी से साफ इनकार कर रहा है. पीड़िता के अनुसार तारिक ने उसका आर्थिक, मानसिक व शारिरिक शोषण किया है. इसके अलावा तारिक का एक अन्य महिला से भी संबंध हैं.
कोतवाल दिनेश चंद्र मिश्र (Kotwal Dinesh Chandra Mishra) ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस ने एक दुष्कर्म के आरोपी तारिक को नगर निगम आफिस के पास विश्वासखण्ड गोमतीनगर से गिरफ्तार किया है. तारिक ने शादी का झांसा देकर अपनी पार्टनर के साथ करीब 9-10 साल तक लिव इन रिलेशन में रहा. युवती का आरोप है कि इस दौरान उसने कई बार दुष्कर्म किया और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. इसके बाद शादी से इनकार कर दिया. युवती ने बुधवार को आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.
शादी का झांसा देकर 10 साल तक किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने किया गिरफ्तार - Raped for 10 years
लिव इन रिलेशनशिप (live-in relationship) में 10 साल तक दुष्कर्म (rape) के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक अपने लिव इन पार्टनर से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा. पीड़िता ने थाने में आरोपी पार्टनर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
![शादी का झांसा देकर 10 साल तक किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने किया गिरफ्तार c](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17030830-1065-17030830-1669380985948.jpg)
c