लखनऊ: एक युवक ने एक युवती को शादी का झांसा देकर उससे कई साल दुष्कर्म किया. उसके बाद नौकरी के नाम पर दक्षिण अफ्रीका चला गया. वहां से भी लगातार शादी करने का वादा करता रहा लेकिन जब वापस आया तो उसने दूसरी जगह शादी करने का फैसला कर लिया. मामला राजधानी लखनऊ के अलीगंज थाना क्षेत्र का है. पीड़िता का कहना है कि युवक ने कहीं और शादी भी पक्की कर ली. वहीं परिजन इस शादी का कार्ड लेकर उस लड़की के घर भी पहुंच गए. तब उसे मामले की जानकारी हुई. युवती के हाथ में शादी का कार्ड लगते ही उसने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने उस युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
शादी का झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म, अब कर रहा दूसरे से शादी - लखनऊ के अलीगंज में दुष्कर्म
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक युवती ने आरोप लगाया है कि एक युवक शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म करता रहा और अब किसी दूसरी युवती से शादी कर रहा है. पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है.
ये है पूरा मामला
पीड़ित युवती के अनुसार आरोपी युवक कलीमुल हसन अलीगंज के बनारसी टोला में अपने रिश्तेदार के घर रहकर पढ़ाई करता था. 2010 में पढ़ाई के दौरान दोनों एक दूसरे के संपर्क में आए थे. उसी दौरान कलीम नामक आरोपी ने उस युवती को शादी का झांसा देकर अक्सर होटल के कमरों में ले जाया करता था. वहीं किराए पर भी उसने एक कमरा लिया हुआ था. जहां पर दोनों लोग अक्सर मिला करते थे. पीड़िता का आरोप है कि जब उसने शादी करने की जिद की तो युवक टालमटोल करने लगा. तभी कलीम ने दक्षिण अफ्रिका में नौकरी लग जाने की बात कही और वहां चला गया. वहां से युवती को भरोसा देता रहा कि वह उससे शादी करेगा. युवती को भरोसे में लेने के लिए उसके अकाउंट में पैसा भी भेजा. आरोप है कि दोनों के बीच वीडियो के माध्यम से बातचीत भी होती रहती थी लेकिन अभी साल भर पहले ही आरोपी ने शादी करने से इनकार कर दिया. इसी बीच उसने दूसरी जगह शादी करने का फैसला किया और कानपुर से उसकी शादी तय हो गई. जिसका कार्ड पीड़िता को दिया गया. उसने बताया कि मार्च में उस लड़के की शादी होनी है.
ये बोली पुलिस
इंस्पेक्टर अलीगंज पन्ने लाल यादव ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल आरोपी के घर अलीगंज में पुलिस भेजी गई थी जहां पर वह नहीं मिला है. उसकी तलाश की जा रही है.
MOHD KALEEM
MO: 8896444036, 9140691815