उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Instagram स्टार बनाने के नाम पर किया दुष्कर्म, फिर निकाह करने का बनाया दबाव - महिला से दिल्ली में रेप

राजधानी लखनऊ की महिला की इंस्टाग्राम पर एक युवक से दोस्ती हो गई. इसके बाद वह युवक ने बुलाने पर दिल्ली चली गई, जहां युवक ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.

rape with lucknow woman in delhi
rape with lucknow woman in delhi

By

Published : Mar 16, 2023, 7:13 AM IST

लखनऊ: राजधानी के अलीगंज की रहने वाली महिला से युवक ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती की, फिर उसी दोस्त ने महिला को इंस्टाग्राम की दुनिया में रील स्टार बनाने का झांसा देकर दिल्ली बुलाया. जब महिला दिल्ली गई तो वहां नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ रेप कर वीडियो बना लिया. अब वो युवक वीडियो वायरल करने की धमकी देकर निकाह करने का दबाव बना रहा है. इसमें युवक के तीन साथी भी उसकी मदद कर रहे हैं. पीड़िता ने बुधवार को अलीगंज थाने में चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई.

पीड़िता के मुताबिक, वह इंस्टाग्राम, यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म इस्तेमाल करती है. बीते साल सितंबर (2022) में बिहार के नालंदा निवासी अय्याज अहमद उर्फ चांद खान नाम के युवक से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई. चांद ने पीड़िता के कई वीडियो एडिट किए जो सोशल मीडिया में काफी वायरल हुए, जिससे वह अपने नए दोस्त से प्रभावित हो गई. इसके बाद फोन पर बातचीत शुरू हो गई. इसी दौरान चांद ने कहा कि वह दिल्ली आ जाए, यहां उसका स्टूडियो है. यहां उसके वीडियो शूटकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करेगा. इससे वह इंस्टाग्राम पर मशहूर हो जाएगी. दोस्त के झांसे में आकर पीड़िता दिल्ली चली गई, जहां उसे एक होटल में रुकवाया गया.

पीड़िता ने बताया कि इस दौरान खाने में नशीली गोलियां मिलाकर उसको खिला दिया. इसके बाद चांद ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और उसका वीडियो भी बनाया. पटना ले जाकर जबरन निकाह करने का दबाव बनाया. पीड़िता के मुताबिक, इसमें चांद खान के तीन साथी मो. रियाज, मो. अली और मो. साजिद रहमानी ने भी साथ दिया. वह किसी तरह से वहां से निकली और लखनऊ आई. अलीगंज इंस्पेक्टर नागेश उपाध्याय ने बताया कि चारों आरोपियों पर दुष्कर्म, साजिश रचने, आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें:Gangaped With Child Girl: कन्नौज में 5 वर्षीय बच्ची के साथ तीनों किशोरों ने किया गैंगरेप

ABOUT THE AUTHOR

...view details