उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Love, Sex And Cheating : युवती के साथ पांच साल तक रहा लिव इन में, फिर करा दिया गर्भपात, रिपोर्ट दर्ज - लखनऊ लिव इन रिलेशनशिप केस

राजधानी लखनऊ में एक युवक ने एक युवती के साथ पांच साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी से इनकार कर दिया. इस बीच युवती गर्भवती हो गई तो युवक ने उसका गर्भपात करा दिया. युवती की शिकायत पर पुलिस ने मंगलवार को युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.

lucknow
lucknow

By

Published : Mar 8, 2023, 9:08 AM IST

लखनऊ:सीतापुर की रहने वाली एक युवती के साथ रेप का मामला सामने आया है. इंदिरानगर निवासी युवक ने प्रेमजाल में फंसाकर युवती को लिव इन रिलेशनशिप के बहाने 5 साल तक अपनी हवस का शिकार बनाया. इस दौरान युवती को गर्भ ठहर गया. आरोपी ने उसका गर्भपात करवा दिया. गर्भपात का विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की गई और शादी से भी इनकार कर दिया. इसके बाद युवती की शिकायत पर पुलिस ने मंगलवार को युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.

लखनऊ में पांच साल तक लिव इन में रहने के बाद एक युवक ने शादी से इनकार कर दिया. युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो जान से मारने की धमकी दी. युवती ने इंदिरानगर थाने में केस दर्ज कराया. पुलिस के मुताबिक, मूलरूप से सीतापुर की निवासी युवती इलाके के कांशीराम काॅलोनी में रहती है. पुलिस के मुताबिक, युवती ने बताया कि उसकी दोस्ती पांच साल पहले टिकारी निवासी अतुल प्रजापति से हुई थी. दोनों करीब पांच साल तक लिव इन में रहे. इस दौरान वह गर्भवती हो गई. गर्भपात कराने के लिए अतुल व उसके परिवारीजनों ने दबाव बनाया. विरोध पर मारा-पीटा और गर्भपात करा दिया. कुछ दिन बाद उसे घर से भी निकाल दिया. इसके बाद शादी से इनकार कर दिया.

प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह के मुताबिक, सीतापुर की रहने वाली एक युवती ने आरोप लगाते हुए शिकायत कि युवक ने शादी का वादा कर पांच साल तक युवती के साथ लिव इन में रहा. बाद में शादी से मना कर दिया. शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें:प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह पर मेरठ में मुकदमा दर्ज, अर्चना गौतम ने लगाए थे गंभीर आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details