लखनऊ:उत्तर प्रदेश में दुष्कर्म की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. हाथरस व बलरामपुर में गैंगरेप को लेकर विरोध अभी थमा भी नहीं है कि राजधानी लखनऊ निगोहा थाना क्षेत्र में 8 वर्षीय नाबालिक बच्ची से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित की मां ने आरोप लगाया है कि बच्ची के साथ पड़ोस में रहने वाले युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जिसके बाद पीड़ित परिवार थाने पर पहुंचा जहां पुलिस ने पोस्को एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया है.
पीड़ित परिवार का कहना है कि सुबह बच्ची घर के बाहर खेत में खेल रही थी और बच्ची जब घर वापस पहुंची तो मां के सामने रोने लगी. मां ने कारण पूछा तो बच्ची ने बताया कि घर के सामने रहने वाले एक व्यक्ति नीरज ने उसके साथ गलत काम किया है. परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.
लखनऊ: 8 वर्षीय बच्ची के साथ पड़ोसी ने किया दुष्कर्म - lucknow rape latest news
लखनऊ में एक 8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जहां एक 19 वर्षीय पड़ोसी युवक ने 8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोस्को एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया है.
नाबालिक के साथ पड़ोसी ने किया दुष्कर्म
मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित बच्ची की हालत को देखते हुए अस्पताल में भर्ती करवाया है. एसएचओ निगोहा ने जानकारी देते हुए बताया कि परिजनों की शिकायत पर पोस्को एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की जा रही है. 19 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.