जोधपुर.शहर के बासनी थाने में एक महिला ने जबरन धर्म परिवर्तन करवाने का मामला दर्ज करवाया है. महिला ने रिपोर्ट दी है कि उसको शादी की नीयत से भगाकर ले जाने एवं उसका धर्म परिवर्तन कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच एसीपी स्तर के अधिकारी को सौंपी गई है.
पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के कृष्णानगर से पीड़िता ने 9 जनवरी को उसके अपहरण की बात बताई है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके घर के पास रहने वाला एक युवक उसे बहला-फुसलाकर शादी की नीयत से भगाकर उत्तर प्रदेश ले गया. पहले तो कई दिनों तक वह सही रहा, लेकिन बाद में कहा कि शादी करनी है, तो धर्म परिवर्तन करना होगा. मना करने पर जबरदस्ती धर्म परिवर्तन करवा दिया गया.