उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

धर्म छिपाकर की शादी, युवती का दो बार कराया गर्भपात, अब साथ रखने से किया इनकार - धार्मिक पहचान छिपा बनाए शारीरिक संबध

हरिद्वार जिले में लव, सेक्स और धोखा का नया मामला सामने आया है. यहां एक युवक पर धार्मिक पहचान बदलकर युवती से मंदिर में शादी करने और शारीरिक संबंध बनाने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं. युवती के मुताबिक आरोपी ने उससे आकाश बनकर प्यार किया था, लेकिन बाद में उसका नाम दानिश निकला.

धर्म छिपाकर की शादी
धर्म छिपाकर की शादी

By

Published : Aug 2, 2021, 10:55 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में प्रेमी से धोखा खाई एक युवती ने थाने में शिकायत की है. युवती ने अपने प्रेमी पर आरोप लगाया है कि उसने धार्मिक पहचान छिपाकर उससे मंदिर में शादी की. इतना ही नहीं युवती दो बार गर्भवती भी हो गई थी, इसके बाद आरोपी उसका गर्भपात भी कराया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है.

युवती हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली है. उसने पुलिस को बताया कि 2018 में उसकी मुलाकात एक युवक से हुई थी. युवक ने अपना नाम आकाश बताया था. धीरे-धीरे उनकी ये मुलाकात प्यार में बदल गई और बात शादी तक पहुंच गई थी.

पढ़ें-रुद्रपुरः FRIENDSHIP DAY की तैयारी के बहाने बुलाया घर, युवती से किया दुष्कर्म

आरोपी है कि युवक ने शादी का झांसा देकर हरिद्वार रेलवे स्टेशन के पास कई होटलों में उससे शारीरिक संबंध भी बनाए. इसी बीच युवती दो बार गर्भवती भी हो गई थी. हालांकि आरोपी ने दवाई खिलाकर उसका गर्भपात भी करा दिया था. युवती ने जब शादी का दबाव बनाया तो युवक की मां ने पीड़िता को मां मनसा देवी मंदिर में बुलाया.

आरोप है कि यहां युवक की मां ने पीड़िता की मांग भरकर शादी का नाटक किया. वहीं बाद में जब पीड़िता ने युवक के साथ रहने की जिंद की तो उसने साफ इनकार कर दिया. 22 जुलाई को आरोपी युवक ने पीड़िता को यूपी के बिजनौर जिले के नूरपुर में बुलाया. यहां आरोपी ने पीड़िता के साथ मारपीट की. तभी पीड़िता को पता चला कि जिससे वो प्यार करती है, उसको असली नाम आकाश नहीं, बल्कि दानिश है.

पीड़िता ने हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली में दानिश के खिलाफ तहरीर दी है. ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन वारदात स्थल शहर कोतवाली क्षेत्र होने के कारण बाद में मामला ट्रांसफर कर दिया गया. शहर कोतवाली पुलिस अब मामले की जांच कर रही है. आरोपी को खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details