लखनऊ:मोहनलालगंज कोतवाली अंतर्गत झाड़-फूंक के बहाने किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में उन्नाव के मूल निवासी एक हाफिज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. किशोरी के पिता ने मंगलवार को मोहनलालगंज कोतवाली में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था.
प्रभारी निरीक्षक कुलदीप दुबे ने बताया कि मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली किशोरी के पिता ने 16 अगस्त की शाम को 15 वर्षीय बेटी के साथ हुए दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई थी. पिता ने पुलिस को तहरीर में बताया कि वह लगभग 8 दिन पहले मुंबई से वापस आया है. बेटी ने बताया कि उन्नाव के अजगैन थाना क्षेत्र के दरियापुर निवासी हाफिज फाखरे आलम ने उसके साथ दुष्कर्म किया है. यह बात उसने अपनी मां को भी बताई थी, लेकिन उसने इज्जत के डर से बात दबा दी. प्रभारी निरीक्षक का कहा है कि पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
झाड़-फूंक के बहाने किशोरी से दुष्कर्म, आरोपी इमाम गिरफ्तार - लखनऊ में इमाम गिरफ्तार
लखनऊ की मोहनलालगंज कोतवाली पुलिस ने किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी इमाम को उन्नाव से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने झाड़-फूंक के बहाने किशोरी से दुष्कर्म किया था.
इसे भी पढ़ें-मथुरा में सामूहिक दुष्कर्म: तमंचे के बल पर युवती से गैंगरेप, 3 पर FIR दर्ज
प्रभारी निरीक्षक कुलदीप दुबे ने बताया कि बताया कि इमाम फाखरे आलम मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के कनकहा स्थित किराए के मकान में नमाज पढ़ाने और झाड़ फूंक करने का काम करता है. लगभग 4 महीने पहले किशोरी झाड़ फूंक के लिए गई थी. तभी आरोपी इमाम फाखरे आलम ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और किसी से न बताने की धमकी दी थी. आरोपी इमाम को कनकहा मोड़ से गिरफ्तार किया गया है.