उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गैंगरेप के आरोपी पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति KGMU से डिस्चार्ज, 8 महीने से थे भर्ती - Lucknow news

बीते आठ महीने से लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति को सोमवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. गायत्री प्रजापति पर रेप का आरोप है. उन्हें इलाज के लिए जेल से केजीएमयू शिफ्ट किया गया था.

former minister gayatri prajapati
गायत्री प्रजापति की (फाइल फोटो)

By

Published : Oct 19, 2020, 9:05 PM IST

लखनऊ:गैंगरेप के आरोपी पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति को सोमवार को केजीएमयू से डिस्चार्ज कर दिया गया. गायत्री प्रजापति 8 माह से केजीएमयू में इलाज के नाम पर भर्ती थे. सोमवार दोपहर अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद पूर्व मंत्री की अभिरक्षा में लगी पुलिस उन्हें लेकर जिला जेल चली गई.

आपको बता दें कि, केजीएमयू द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड गायत्री प्रजापति के इतने लम्बे समय तक अस्पताल में भर्ती रहने के मुद्दे पर कोई ठोस जवाब नहीं दे पाया. जेल अधीक्षक आशीष तिवारी बताते हैं कि गायत्री प्रजापति के उपचार के सम्बंध केजीएमयू को कई बार पत्र भेजा गया. जिसमें कहा गया कि जब कोई ऑपरेशन नहीं होना है तो फिर केजीएमयू में रहने का क्या मतलब. जो दवाएं केजीएमयू में चल रही हैं वह जेल में भी दी जा सकती हैं.

अखिलेश यादव की सरकार में खनन मंत्री रहे गायत्री प्रजापति को गैंगरेप के मामले में 17 मार्च 2017 को पुलिस ने गिरफ्तार जिला जेल भेजा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details