लखनऊ:रेप के आरोपी को महानगर थाना पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी नितेश उर्फ अनिकेत उर्फ नरेंद्र धानुक अपने नाम बदलकर लड़कियों को जाल में फंसाता था. लखनऊ की किशोरी के साथ उसने दुष्कर्म किया था, जिसकी शिकायत किशोरी के परिजनों ने की थी.
जानकारी के अनुसार आरोपी नितेश ने 17 अप्रैल ने किशोरी को गिफ्ट देने के नाम पर रिवर फ्रंट पर बुलाया था. उसने किशोरी को झूठे सपने दिखाकर बातों में फंसा लिया. अगले दिन युवती को दूसरी जगह फिर से मिलने को बुलाया था. मिलने पहुंची किशोरी के साथ नितेश ने दुष्कर्म किया. घर पहुंची पीड़िता की जब तबीयत बिगड़ी तो उसने परिजनों को जानकारी दी. घरवालों ने महानगर थाने में शिकायत दर्ज कराई.
यह भी पढ़ें: BHU में इफ्तार के आयोजन का विरोध, ABVP ने VC का फूंका पुतला, बताया 'हिन्दू विरोधी'