लखनऊ: जिले की इटौंजा पुलिस ने महिला से दुष्कर्म करने के आरोप में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अर्पित उर्फ रोहित को बड़ी नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी ने अपना पता गांव कल्यानीपुरवा मजरा असनहा थाना इटौंजा बताया है.
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में इटौंजा पुलिस ने एक दुष्कर्म के आरोपी के आरोपी को गिरफ्तार किया हैं. स्थानीय थाने की रहने वाली महिला ने युवक के ऊपर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए थाने पर शिकायत की थी.