लखनऊःइटौंजा पुलिस ने महिला से दुष्कर्म करने के आरोप में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अनिल कुमार विश्वकर्मा पुत्र शिवप्रसाद निवासी ग्राम कोटवा थाना बीकेटी को बुधवार को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया था. वहां से उसे जेल भेज दिया गया.
ये भी पढ़ेंःशादी का झांसा देकर अस्पताल के सुपरवाइजर ने किया रेप
एससी/एसटी एक्ट में दर्ज था मुकदमा
क्षेत्राधिकारी बीकेटी ह्रदेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने महिला से दुष्कर्म औऱ एससी/एसटी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था. पुलिस ने इस मामले में फरार चल रहे आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को कोर्ट के सामने पेश किया गया. वहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
लखनऊ में दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी अनिल कुमार विश्वकर्मा को इटौंजा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी अनिल के ऊपर के थाने में दुष्कर्म और एससी/एसटी धाराओ में महिला ने मुकदमा दर्ज कराया था.