उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा - लखनऊ पुलिस

इटौंजा पुलिस ने महिला से दुष्कर्म करने के आरोप में फरार चल रहे मुख्य आरोपी अनिल कुमार विश्वकर्मा पुत्र शिवप्रसाद निवासी ग्राम कोटवा थाना बीकेटी को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के ऊपर दुष्कर्म और एससी/एसटी धाराओ में महिला ने मुकदमा दर्ज कराया था.

पुलिस गिरफ्त में दुष्कर्म का आरोपी.
पुलिस गिरफ्त में दुष्कर्म का आरोपी.

By

Published : Mar 3, 2021, 6:02 PM IST

लखनऊःइटौंजा पुलिस ने महिला से दुष्कर्म करने के आरोप में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अनिल कुमार विश्वकर्मा पुत्र शिवप्रसाद निवासी ग्राम कोटवा थाना बीकेटी को बुधवार को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया था. वहां से उसे जेल भेज दिया गया.

ये भी पढ़ेंःशादी का झांसा देकर अस्पताल के सुपरवाइजर ने किया रेप

एससी/एसटी एक्ट में दर्ज था मुकदमा

क्षेत्राधिकारी बीकेटी ह्रदेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने महिला से दुष्कर्म औऱ एससी/एसटी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था. पुलिस ने इस मामले में फरार चल रहे आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को कोर्ट के सामने पेश किया गया. वहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

लखनऊ में दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी अनिल कुमार विश्वकर्मा को इटौंजा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी अनिल के ऊपर के थाने में दुष्कर्म और एससी/एसटी धाराओ में महिला ने मुकदमा दर्ज कराया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details