उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हथियार के दम पर महिला से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार, लाइसेंसी रिवाल्वर बरामद - विभूति खंड पुलिस

महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी संदीप कुमार यादव को विभूति खंड पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस को आरोपी के पास से 32 बोर की लाइसेंसी रिवाल्वर और कारतूस बरामद की है.

Etv Bharat
दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 26, 2022, 10:37 PM IST

लखनऊ: विभूति खंड थाना पुलिस ने महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी संदीप कुमार यादव को सोमवार को गोमतीनगर स्थित पिकअप भवन के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 32 बोर की लाइसेंसी रिवाल्वर और कारतूस बरामद किए गए हैं. आरोपी घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो गाड़ी से कहीं जा रहा था. इसी दौरान पुलिस को आरोपी के क्षेत्र में होने की जानकारी मिली. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है.

पिछले दिनों शिकायतकर्ता ने आरोपी के खिलाफ विभूति खंड थाने में धारा 376 (दुष्कर्म) और धारा 506 (धमकाने) के तहत एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसके बाद से पुलिस को आरोपी की तलाश थी. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने वकील से मिलाने के नाम पर महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. साथ ही युवती को इस बारे में किसी को बताने पर मारने की धमकी दी थी. पहले तो आरोपी वकील से मिलाने के नाम पर महिला को एक होटल में ले गया. जहां पर आरोपी द्वारा असलहा दिखाकर महिला के साथ दुष्कर्म किया गया. दुष्कर्म करने के बाद आरोपी ने महिला से इस बारे में किसी को न बताने की बात कही और धमकाया कि अगर उसने किसी से इस बारे में बताया तो उसे मार देगा.

मामले के बारे में जानकारी देती डीसीपी ईस्ट प्राची सिंह

यह भी पढ़ें:राजस्थान के मनोज और राकेश हवाला के 1 करोड़ 71 लाख रुपये के साथ लखनऊ से गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details