उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Rape accused arrested : लखीमपुर ले जाकर नाबालिग से किया रेप, युवक गिरफ्तार, आरोपी तक ऐसे पहुंची पुलिस - minor recovered safely

फेसबुक के जरिए दोस्ती करके लखीमपुर का एक युवक झांसा देकर नाबालिग छात्रा को अपने साथ भगा ले गया. वहां उसने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया. नाबालिग के परिजनों की शिकायत के बाद ठाकुरगंज पुलिस ने नाबालिग को सकुशल बरामद कर आरोपी युवक को गिरफ्तार (Rape accused arrested) कर लिया है.

म

By

Published : Jan 23, 2023, 6:55 AM IST

लखनऊ : फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम के माध्यम से आजकल नाबालिग प्रेम प्रसंग में पड़कर अपराधियों के चंगुल में फंस रहे हैं. लखनऊ की एक 17 साल की नाबालिग छात्रा के साथ लखीमपुर के एक युवक ने फेसबुक से दोस्ती गांठी और फुसलाकर लखीमपुर लेकर जाकर उसके साथ रेप किया. पुलिस ने नाबालिग के परिजनों की शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक लखनऊ इलाके की रहने वाली कक्षा 12वीं की छात्रा 12 जनवरी को घर से स्कूल के लिए निकली थी. शाम को घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने बेटी की सहेलियों के घर जाकर पता लगाया. वहां से भी कोई जानकारी न होने पर ठाकुरगंज थाना पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने नाबालिग के फोन कॉल्स और सोशल मीडिया की डिटेल्स निकाली.

पुलिस ने फेसबुक आईडी खंगाली तो पता चला कि लखीमपुर के रहने वाले युवक शेवाज उर्फ शहबाज खान सहित फेसबुक के माध्यम से छात्रा की दोस्ती हुई. पुलिस ने मोबाइल नंबर को साइबर सेल की मदद से ट्रैक करवाया जिसका लोकेशन लखीमपुर में मिला. पुलिस ने फौरन एक टीम बनाई. टीम को लखीमपुर भेजा गया. जहां नाबालिग युवक के घर पर मिली, लेकिन पुलिस आने की भनक लगते ही आरोपी युवक मौके से भाग निकला. इसके बाद पुलिस नाबालिग को अपने साथ लखनऊ ले आई. किशोरी ने आपबीती पुलिस और परिजनों के बताई जिस पर आरोपी के ऊपर दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस ने आरोपी को रविवार को आरोपी को लखनऊ घंटाघर के पास से गिरफ्तार कर लिया है.

थाना प्रभारी विकास राय ने बताया कि आरोपी युवक शेवाज से फेसबुक के जरिए नाबालिग की दोस्ती हुई थी. पिछले कुछ महीने से फोन के माध्यम से लगातार दोनों के बीच बातचीत हो रही थी. आरोपी युवक लखनऊ में रहकर निजी कंपनी में कार्य कर रहा था. बातचीत के दौरान शेवाज नाबालिग से मिला और लखीमपुर ले जाकर घटना को अंजाम दिया. युवक को गिरफ्तार जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details