लखनऊ:राजधानी के ग्रमीण क्षेत्र की बीकेटी पुलिस ने नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म करने के आरोप में फरार चल रहे मुख्य आरोपी मेवालाल को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया. आवश्यक कार्रवाई के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया.
नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल - लखनऊ समाचार
राजधानी लखनऊ में बीकेटी पुलिस ने किशोरी से दुष्कर्म करने के आरोप में फरार चल रहे मुख्य आरोपी मेवालाल को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के ऊपर परिजनों ने दुष्कर्म को लेकर मुकदमा दर्ज कराया था.
![नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10942017-thumbnail-3x2-ppppppjpg.jpg)
दुष्कर्म का फरार आरोपी गिरफ्तार
बीकेटी पुलिस ने नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म करने के आरोप में फरार चल रहे आरोपी मेवालाल पुत्र बलदेव प्रसाद को मुखबिर की सूचना पर भैसामऊ चौराहे से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
परिजनों ने दर्ज कराया था मुकदमा
क्षेत्राधिकारी बीकेटी ह्रदेश कुमार कठेरिया ने बताया कि पुलिस ने किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में फरार चल रहे आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर कोर्ट के सामने पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.