लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी में रविवार को सुबह हिंदूवादी नेता रणजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पोस्टमार्टम के बाद उनकी बॉडी उनके आवास ओसीआर बिल्डिंग पहुंची. मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. रणजीत की पत्नी अपनी मांगों के साथ धरने पर बैठ गईं. उनकी मांग थी कि जब तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां नहीं आएंगे तब तक उनका अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा.
रणजीत बच्चन का भैसा कुंड में होगा अंतिम संस्कार, पत्नी ने सीएम के नाम सौंपा मांग पत्र - लखनऊ समाचार
राजधानी लखनऊ में रविवार सुबह हिंदूवादी नेता रणजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या कर दी गई. शव उनके आवास ओसीआर बिल्डिंग पहुंचा, जहां उनकी पत्नी धरने पर बैठ गईं. उनकी पत्नी की मांग थी कि जब तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां नहीं आएंगे तब तक उनका अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा.
हजरतगंज इलाके में ग्लोब पार्क के पास विश्व हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उनके साथ उनके साथी आदित्य श्रीवास्तव के हाथ में गोली लगी है, जिससे वह घायल हो गए, जबकि रणजीत बच्चन की मौत हो गई.
पोस्टमार्टम के बाद उनकी डेड बॉडी को ओसीआर बिल्डिंग उनके आवास लगाया गया था, जहां से शव अंतिम संस्कार के लिए भैसा कुंड ले जाया जा रहा है. पुलिस सूरज ढलने से पहले अंतिम संस्कार कराना चाहती है. रणजीत की पत्नी ने धरना तोड़ते हुए एक मांग पत्र सौंपा है. उन्होंने मांग की है कि 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाए. इसके साथ ही उन्होंने सरकारी नौकरी और आवास की भी मांग की है.
इसे भी पढ़ें:-CM योगी का एक दिवसीय चंदौली दौरा आज