लखनऊ : अंकित कुमार के 127 गेंदों में 80 रन की मदद से हरियाणा (Haryana and Uttar Pradesh) ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट खोकर 140 रन बना लिए. दूसरे दिन मैच निर्धारित समय से करीब डेढ़ घंटे की देरी से शुरू हुआ. इसमें उत्तर प्रदेश ने शानदार शुरुआत करते हुए हरियाणा के 5 विकेट 77 रन पर ही उखाड़ दिए थे. मध्यम गति के तेज गेंदबाज आकिब खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 13 ओवर में 2 मेडन और 50 रन देते हुए 4 विकेट झटके. अंकित कुमार ने सुमित कुमार के साथ 63 रन की साझेदारी करके स्कोर को 140 रन तक पहुंचा दिया.
अंकित कुमार की शानदार पारी ने हरियाणा को उबारा, यूपी के आकिब ने झटके चार विकेट - यूपी के आकिब ने झटके चार विकेट
यूपी और हरियाणा (Haryana and Uttar Pradesh) के बीच मैच के दूसरे दिन भी खराब मौसम का असर बना रहा. कोहरे की वजह से केवल 46 ओवर का ही खेल हो सका.
90 ओवर की जगह लखनऊ में कोहरे की वजह से केवल 46 ओवर का खेल ही हो सका. हरियाणा की ओर से सलामी बल्लेबाज चैतन्य विश्नोई ने 17 युवराज सिंह ने 4 रन बनाए, मगर शुरुआत में 77 रन बनते बनते हरियाणा (Haryana and Uttar Pradesh) के 5 खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे. उत्तर प्रदेश की ओर से आसिफ खान ने 4 और प्रिंस यादव ने 11 ओवर में 25 रन देकर एक विकेट झटका. हरियाणा के अंकित कुमार ने 127 गेंदों का सामना करते हुए 9 शानदार चौकों की मदद से 80 रन का योगदान दिया. लकी सुमित कुमार ने 63 गेंदों में चार चौकों की मदद से 21 रन बनाए. दोनों ने शानदार साझेदारी करते हुए हरियाणा को आज का दिन समाप्त होने तक अपेक्षाकृत सुरक्षित स्थिति में पहुंचा दिया था. इससे पहले सलामी बल्लेबाज चैतन्य बिश्नोई ने 48 गेंदों में दो चौकों की मदद से 17 रन बनाए. युवराज सिंह जूनियर 7 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हो गए. हिमांशु राणा भी अधिक योगदान नहीं दे सके. 28 गेंदों में एक चौके की मदद से उन्होंने 10 रन बनाए. निशांत सिंधु अपना खाता भी नहीं खोल सके और 2 गेंदों में हातिम खान की गेंद पर आउट हो गए. अगली ही गेंद पर रोहित शर्मा को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. इससे पहले सुबह उत्तर प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था. पहले दिन मंगलवार को कोहरे की वजह से एक भी गेंद फेंकी नहीं जा सकी थी. दूसरे दिन भी केवल 43 ओवर का ही गेम हो सका.
यह भी पढ़ें : खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का लखनऊ से होगा आगाज, अपर मुख्य सचिव ने दिए दिशा निर्देश