उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रणजीत बच्चन ने की थी दो शादियां, 2017 में करीबी रिश्तेदार ने दर्ज कराया था रेप का मुकदमा - रणजीत की एक पत्नी का नाम कांलिदी जबकि दूसरी पत्नी का नाम स्मृति है

अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत बच्चन पर उनके करीबी रिश्तेदार ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था. यह एफआईआर 2017 में गोरखपुर के शाहगंज थाने में दर्ज की गयी थी. रणजीत बच्चन की दो पत्नियां हैं, जिनमें एक नाम का कालिंदी तो दूसरी का नाम स्मृति है.

etv bharat
जानकारी देते ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस नवीन अरोड़ा.

By

Published : Feb 2, 2020, 3:13 PM IST

Updated : Feb 3, 2020, 7:54 AM IST

लखनऊ:अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत बच्चन की हत्या के बाद अब नए खुलासे सामने आने लगे हैं. रणजीत बच्चन के करीबी रिश्तेदार ने उनपर छेड़छाड़ की एफआईआर दर्ज कराई थी. यह एफआईआर 2017 में गोरखपुर के शाहगंज थाने में दर्ज कराई गयी थी.

जानकारी देते ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस नवीन अरोड़ा.

जांच के दौरान छेड़छाड़ के बाद रेप की धारा में भी मामला दर्ज किया गया था. रणजीत की एक पत्नी का नाम कांलिदी, जबकि दूसरी पत्नी का नाम स्मृति है. रणजीत की दूसरी पत्नी स्मृति गोरखपुर में ही रहती हैं. दो दिन पहले रणजीत बच्चन स्मृति से मिलने गोरखपुर गये थे. स्मृति से मुलाकात के बाद से रणजीत और कांलिदी के बीच तनाव चल रहा था.

2017 में साली ने दर्ज कराई थी रणजीत बच्चन पर छेड़छाड़ की FIR.

हत्या के इस पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस रणजीत बच्चन के करीबी दोस्त आशीष पटेल की पत्नी को थाने में लाकर पूछताछ कर रही है.

ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस नवीन अरोड़ा के मुताबिक, आदित्य श्रीवास्तव नाम के व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि वो अपने मौसेरे भाई रणजीत के साथ मॉर्निंग वाक पर गये थे. वो ओसीआर बिल्डिंग से जा रहे थे. पीछे से किसी व्यक्ति ने जो शॉल ओढ़े हुआ था, रणजीत को पिस्टल लगाकर रोका, दोनों से मोबाइल छीन लिया और फिर गोली चला दी.

रणजीत बच्चन अपनी पत्नी कालिंदी शर्मा के साथ ओसीआर बिल्डिंग में रहते थे. समाजवादी पार्टी की 2002 से 2009 के बीच निकाली गयी देशव्यापी साइकिल यात्रा में भी रणजीत बच्चन काफी सक्रिय थे, जिसकी वजह से पार्टी ने उन्हें सम्मानित भी किया था. इसके बाद उन्होंने विश्व हिंदू महासभा के नाम से एक संगठन बनाकर उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष बने.

मिल रही जानकारी के मुताबिक रणजीत बच्चन और उनकी पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा था. इस बारे में गोरखपुर में मुकदमा भी दर्ज है. रणजीत बच्चन हत्याकांड को लेकर पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है. पुलिस मामले की जांच के लिये घटनास्थल और उससे संबंधित इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है. रणजीत बच्चन की पत्नी कालिंदी शर्मा, मौसेरे भाई आदित्य श्रीवास्तव और कई लोगों से इस बारे में पुलिस ने पूछताछ भी की है.

Last Updated : Feb 3, 2020, 7:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details