उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त चिकित्सालय किया गया सील, भर्ती युवती पाई गई थी कोरोना पॉजिटिव - लॉकडाउन 3

राजधानी लखनऊ के तालकटोरा स्थित रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त चिकित्सालय को सील कर दिया गया है. दरअसल अस्पताल में भर्ती एक युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी और उसके संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन किया गया था. अब स्वास्थ्य विभाग ने अगले 3 दिनों तक अस्पताल को एहतियातन सील कर दिया है.

रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त चिकित्सालय
रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त चिकित्सालय

By

Published : May 8, 2020, 3:25 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के तालकटोरा स्थित रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त चिकित्सालय को शुक्रवार को सील कर दिया गया. अस्पताल में सोमवार को इलाज कराने पहुंची युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी, जिसके बाद युवती के संपर्क में आए लगभग 65 लोगों की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच की थी और सभी को क्वारंटाइन कराया गया था. इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अगले 3 दिन तक अस्पताल को एहतियातन सील कर दिया है.

राजधानी के तालकटोरा स्थित रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त चिकित्सालय में सोमवार को इलाज कराने गई अर्ध विक्षिप्त युवती की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. इसके बाद बुधवार को युवती के संपर्क में आए करीब 65 लोगों की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच की थी. 51 स्वास्थ्यकर्मी और 14 पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन कराया गया है. इसी के चलते स्वास्थ्य विभाग की नजर अस्पताल पर थी. स्वास्थ्य विभाग ने अगले 3 दिन तक अस्पताल को एहतियातन सील कर दिया है.

अस्पताल को रोजाना सैनिटाइज कराया जाएगा. साथ ही सभी कर्मचारियों की जांच भी कराई जाएगी. अस्पताल को सील करने के चलते भर्ती मरीजों को भी डिस्चार्ज कर दिया गया. बता दें कि अस्पताल में इलाज कराने गई युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसको क्वारंटाइन कराया गया था. इसके बाद अस्पताल के डॉक्टरों ने अस्पताल खोले जाने का विरोध भी किया था, जबकि गुरुवार को अस्पताल में मरीजों का इलाज हुआ था.

ये भी पढ़ें- लखनऊ: नगर निगम में सैनिटाइजर पैकिंग बॉटल्स खरीद में भ्रष्टाचार, जांच के आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details