लखनऊ: राजधानी लखनऊ के तालकटोरा स्थित रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त चिकित्सालय को शुक्रवार को सील कर दिया गया. अस्पताल में सोमवार को इलाज कराने पहुंची युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी, जिसके बाद युवती के संपर्क में आए लगभग 65 लोगों की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच की थी और सभी को क्वारंटाइन कराया गया था. इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अगले 3 दिन तक अस्पताल को एहतियातन सील कर दिया है.
राजधानी के तालकटोरा स्थित रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त चिकित्सालय में सोमवार को इलाज कराने गई अर्ध विक्षिप्त युवती की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. इसके बाद बुधवार को युवती के संपर्क में आए करीब 65 लोगों की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच की थी. 51 स्वास्थ्यकर्मी और 14 पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन कराया गया है. इसी के चलते स्वास्थ्य विभाग की नजर अस्पताल पर थी. स्वास्थ्य विभाग ने अगले 3 दिन तक अस्पताल को एहतियातन सील कर दिया है.