उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ एयरपोर्ट पर दिल्ली से आने वाले यात्रियों की रैंडम जांच शुरू - कोरोना वायरस की रैंडम जांच

करोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने दिल्ली से आने वाले सभी यात्रियों के रेंडम जांच करने के निर्देश जारी किए हैं. इसके बाद लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दिल्ली से आने वाले सभी यात्रियों की रेंडम जांच शुरू की गई है.

चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट

By

Published : Nov 25, 2020, 8:03 AM IST

लखनऊ: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या को रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने दिल्ली से आने वाले सभी यात्रियों की करोना जांच करने के निर्देश दिए हैं. इसके बाद अब लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर करोना जांच शुरू कर दी गई है. इसके साथ ही एयरपोर्ट पर पहले से ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है. यात्रियों को मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है. समय-समय पर एयरपोर्ट परिसर को सैनिटाइज भी किया जा रहा है. यहां आने वाले सभी यात्रियों के बैगेज को सैनिटाइज करने की व्यवस्था की गई है.

उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना वायरस को लेकर बेहद सजग है. प्रदेश सरकार ने करोना वायरस पर काबू पाने के लिए अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं कि अधिकारी कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन कराना सुनिश्चित करें. इसे लेकर जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और एयरपोर्ट पर विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है. सभी यात्रियों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क का प्रयोग करने की अपील की जा रही है. कोविड-19 के नियम का पालन नहीं करने पर एयरपोर्ट पर यात्रा नहीं करने दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details