लखनऊ: राजधानी के मेदांता अस्पताल में भर्ती सपा सांसद आजम खां की तबीयत रविवार को फिर बिगड़ गई. कुछ दिनों पहले उनकी हालत में सुधार हुआ था, लेकिन फिर से उनकी तबीयत नाजुक है. यह जानकारी रविवार को मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉ. राकेश कपूर ने दी.
कोरोना संक्रमित आजम खां के फेफड़ों में फाइब्रोसिस और कैविटी के चलते चेस्ट इन्फेक्शन पाए जाने के बाद उनकी किडनी पर भी असर पाया गया है. उनका संबंधित इलाज शुरू कर दिया गया है. इसकी वजह से रविवार को उनका ऑक्सीजन सपोर्ट 3 लीटर से बढ़ाकर 5 लीटर प्रति मिनट कर दिया गया है. उनको ICU में क्रिटिकल केयर एवं नेफ्रोलॉजी टीम की निगरानी में रखा गया है. उनकी तबीयत अभी क्रिटिकल, लेकिन नियंत्रण में है.