उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में 17 अक्टूबर से होगी रामलीला, बॉलीवुड के मशहूर कलाकार निभाएंगे किरदार

अयोध्या में भव्य रामलीला की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. 17 अक्टूबर से रामलीला का मंचन होगा, जिसमें बॉलीवुड और फिल्मी जगत की कई मशहूर हस्तियां शिरकत करेंगी. मनोज तिवारी, रवि किशन, अवतार गिल, रजा मुराद और बिंदु दारा सिंह जैसे कलाकार रामलीला के किरदार निभाते नजर आएंगे. इस रामलीला का देशभर में डिजिटल प्लेटफार्म पर 14 भाषाओं में लाइव प्रसारण होगा.

ramlila will begin in ayodhya from 17 october
अयोध्या में 17 अक्टूबर से रामलीला

By

Published : Oct 4, 2020, 10:13 PM IST

नई दिल्ली:भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में इस वर्ष भव्य रामलीला का मंचन होने जा रहा है. इसमें बॉलीवुड के कई नामी-गिरामी हस्तियां शिरकत करने जा रही हैं. मनोज तिवारी, रवि किशन, अवतार गिल, रजा मुराद, बिंदु दारा सिंह, शाहबाज खान जैसे कई मशहूर कलाकार रामलीला में शिरकत करते नजर आएंगे.

रामलीला के कलाकारों से बातचीत.

अयोध्या में इस वर्ष होने वाली रामलीला कई मायनों में अहम है, क्योंकि यह रामलीला देशभर में डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से लाइव प्रसारित की जाएगी. साथ ही इस पूरी रामलीला का मंचन 14 अलग-अलग भाषाओं में रिकॉर्डेड कार्यक्रम के रूप में किया जाएगा.

कोविड-19 के मद्देनजर सभी नियमों का होगा सख्ती से पालन
अयोध्या में हो रही इस वर्ष रामलीला में कोविड-19 के मद्देनजर सभी नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा. सैनिटाइजेशन से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग तक हर एक नियम का भली-भांति तरीके से पालन करना होगा. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं.

सभी नियमों का पालन सही से हो, इसके लिए रामलीला के आयोजकों ने बाकायदा अलग से टीम भी निर्धारित की है. इसमें 300 से 350 की संख्या में वॉलिंटियर मौजूद रहेंगे. ये इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि सभी नियमों का भली-भांति तरीके से पालन हो.

उत्तर प्रदेश सरकार से मिली इजाजत
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में होने वाली इस भव्य रामलीला के मंचन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से इजाजत मिल गई है. रामलीला में भरत की भूमिका निभा रहे गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर रामलीला के मंचन की इजाजत ले ली है. साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रवि किशन को आश्वासन भी दिया है कि वह किसी भी एक दिन रामलीला देखने जरूर आएंगे.

लिमिटेड संख्या में लोगों को मिलेगी अनुमति
इस बार रामलीला मंचन के दौरान रामलीला मैदान में लोगों की भारी भीड़ देखने को नहीं मिलेगी. सिर्फ कुछ गिने-चुने लोगों को ही रामलीला मैदान में रामलीला का आनंद लेने की इजाजत होगी, जबकि बाकी लोग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रामलीला के मंचन का आनंद उठा सकेंगे.

बहरहाल कुल मिलाकर देखा जाए तो अयोध्या में रामलीला के भव्य मंचन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. 17 अक्टूबर से अयोध्या में भव्य रामलीला का मंचन शुरू हो जाएगा. इस बार अयोध्या की रामलीला भव्य होने वाली है, क्योंकि यह रामलीला न सिर्फ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाइव दिखाई जाएगी, बल्कि बॉलीवुड की कई नामी-गिरामी हस्तियां भी रामलीला के मशहूर किरदार निभाते नजर आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details