अयोध्या:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) रविवार अयोध्या दौरे पर हैं. उन्होंने, अफगानिस्तान की काबुल नदी (Kabul River Afganistan) के भेजे गए जल से रामलला (Ramlala) का अभिषेक किया है. बता दें कि काबुल नदी के इस जल को अफगानिस्तान की एक लड़की ने रामलला का जलाभिषेक करने के लिए भेजा है. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से अफगानिस्तान की बेटी ने काबुल नदी के जल से भगवान श्रीरामलला के अभिषेक करने का अनुरोध किया था. लिहाजा, काबुल नदी के जल और गंगाजल को एक साथ मिलाकर सीएम ने रामलला का जलाभिषेक किया है. सीएम ने कहा अफगान की बालिका ने डर के साये में जी रहीं उन तमाम बालिकाओं और महिलाओं के दर्द को वहां से भेजा है. उन्हें, श्रीराम के पावन जन्मस्थली पर इस जल को अर्पित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.
सीएम योगी ने काबुल नदी के जल से किया रामलला का जलाभिषेक - काबुल नदी से रामलला का जलाभिषेक
सीएम योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या दौरे पर हैं. उन्होंने, अफगानिस्तान की काबुल नदी के भेजे गए जल को लेकर अयोध्या स्थित रामलला का अभिषेक किया है. अफगानिस्तान की एक लड़की ने पीएम मोदी को काबुल नदी का जल भेजकर रामलला का अभिषेक कराने का आग्रह किया था.
अपने पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार की दोपहर बाद करीब 2:00 बजे भगवान राम की पावन जन्मस्थली धार्मिक नगरी अयोध्या पहुंचे. अयोध्या एयरपोर्ट पर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया, जिसके बाद सड़क मार्ग के जरिए सीएम योगी सीधे राम जन्मभूमि परिसर पहुंचे. जहां पर उन्होंने रामलला का दर्शन पूजन कर आरती उतारी. दर्शन करने के बाद सीएम योगी ने मंदिर निर्माण की प्रगति का जायजा भी लिया. फिर, बाद में उन्होंने अफगानिस्तान से एक बच्ची द्वारा भेजे गए काबुल नदी के जल को गंगा जल मिलाकर वैदिक मंत्रोचार के बीच मंदिर निर्माण में अर्पित किया.