लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विधानसभा में दिए गए बयान पर नेता विरोधी दल रामगोविंद चौधरी ने भाजपा समेत संघ परिवार पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कभी आजादी की लड़ाई में शामिल नहीं होने वाले संघ और भाजपा के लोग समाजवादियों को सलाह नहीं दे सकते, क्योंकि समाजवादी पार्टी तो लोहिया, आंबेडकर, जयप्रकाश नारायण के विचारों पर शुरू से चलती आ रही है. उसने अपना रास्ता नहीं बदला, लेकिन संघ और भाजपा की सोच वालों ने जिन गांधीजी की हत्या की और आज उन्हीं को अपना बताने में जुटे हुए हैं. रामगोविंद चौधरी ने कहा कि भाजपा ने अपने विचारों में बदलाव किया है मैंने नहीं.
रामगोविंद चौधरी ने भाजपा समेत संघ परिवार पर बोला हमला, कहा- भाजपा का जाना निश्चित
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में योगी आदित्यनाथ के जिन्ना-गांधी वाले बयान पर नेता विरोधी दल रामगोविंद चौधरी ने भाजपा और संघ परिवार पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि अगर गांधी की हत्या करने वाले लोग विपक्ष से यह सवाल करेंगे तो यह शोभा नहीं देता है.
दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में भाषण देते हुए विपक्ष को जिन्ना और गांधी में से किसी एक के विचार पर चलने की राह का चयन करने की सलाह दी थी. इस बयान को लेकर नेता विरोधी दल रामगोविंद चौधरी ने भाजपा समेत संघ परिवार पर तंज कसा.
मुख्यमंत्री को करना चाहिए सही भाषा का प्रयोग
नेता विरोधी दल रामगोविंद चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सदन में दिए गए भाषण पर नाराजगी प्रकट की. उन्होंने कहा कि इस प्रकार से मुख्यमंत्री को भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. जिन्ना और गांधी वाली बयान पर कहा कि उन्होंने कहा कि अगर गांधी की हत्या करने वाले लोग विपक्ष से यह सवाल करेंगे तो यह शोभा नहीं देता है. समाजवादी पार्टी हमेशा गांधी जी, आचार्य नरेंद्र देव, जवाहरलाल नेहरू, सरदार पटेल, डॉक्टर लोहिया जैसे महान व्यक्तियों के सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी है.
हम करते हैं अहिंसा में विश्वास
रामगोविंद चौधरी ने कहा कि हम अहिंसा में विश्वास करते हैं. हम सरकार में रहते हैं तो समाज के हर धर्म, वर्ग के लोगों का उत्थान करते हैं. विरोधी पक्ष में रहते हैं तो सड़क पर उनके लिए संघर्ष करते हैं. यह लोग(संघ और भाजपा) आजादी के विरोधी थे. दुनिया जानती है कि हिंदुस्तान की आजादी की लड़ाई जब लड़ी जा रही थी, उस समय गांधी जी के लाख कहने के बावजूद भी आरएसएस और हिंदू महासभा ने लड़ाई में भाग नहीं लिया. बल्कि इन लोगों ने हमारे सेनानियों को अंग्रेजी पुलिस से पकड़वाने का काम किया.
नेता विरोधी दल रामगोविंद चौधरी ने कहा कि अब ऐसे लोग अगर हम लोगों को गांधी के विचारों पर चलने की सलाह देंगे तो इससे बड़ा और हास्यास्पद कुछ नहीं हो सकता है. मुख्यमंत्री द्वारा इस प्रकार से कहा जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. जनता इनसे आजिज हो चुकी है. अब इनका जाना निश्चित है.