लखनऊ: शुक्रवार को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक लखनऊ दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्राथमिक विद्यालयों में मिड डे मील में गड़बड़ी से लेकर उच्च शिक्षा में अध्यापकों की कमी के साथ ही अन्य विषयों पर ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने कहा कि देश में जल्द ही नई शिक्षा नीति लागू की जाएगी, जिससे आमूलचूल परिवर्तन की आशा है.
अध्यापकों के रिक्त पदों पर भर्ती तेज करने के लिए सभी राज्यों से आग्रह किया गया है. मिड डे मील के लिए सभी राज्यों को लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि भारत का मानव संसाधन विकास आज चीन और अमेरिका के बाद सबसे बड़ा है. हमारे प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आज शिक्षा में विश्व रैंकिंग के लिए हमारे संस्थानों को तैयार किया जा रहा है. मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा कि सरकार ने ऐसे प्रतिष्ठा पूर्ण संस्थानों की घोषणा की है.
शिक्षा में सुधार की बात पर बोले-
स्कूली शिक्षा में नीचे से लेकर उच्च शिक्षा तक सुधर किया जा रहा है. उच्च शिक्षा में भी हम शिखर पर पहुंचे. शिक्षा रोजगार परक हो, प्रौद्योगिकी युक्त शिक्षा हो, ज्ञान और विज्ञान के क्षेत्र में हमारे विद्यार्थी आगे हों, कौशल विकास का शुरू से ही शिक्षण हो, संस्कार युक्त शिक्षा हो, राष्ट्रीय भाव के साथ हो ऐसे नवाचार के साथ हम शिक्षा को आगे बढ़ाना चाहते हैं. गोमती नगर के केंद्रीय विद्यालय से बच्चों से बात की तो बहुत खुशी मिली. हर बच्चा आत्मविश्वास से भरा हुआ है.