लखनऊःकेंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में अपनी राजनीतिक जमीन तैयार करने में जुटे हुए हैं. राजधानी आये आठवले ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने यूपी में अपनी जमीन मजबूत करने और संगठन निर्माण करने के सवाल पर कहा कि हमारी रणनीति ये है कि रिपब्लिकन पार्टी को गांव-गांव तक हमें पहुंचाना है. बहुजन समाज पार्टी की जगह लेने की हमारी कोशिश रहेगी.
ईटीवी भारत पर केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू बसपा को हटाने का काम करेंगे
आठवले ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी ने हमारी जगह ले ली है. एक समय था जब रिपब्लिकन पार्टी के 19 एमएलए उत्तर प्रदेश में थे. हाथी सिंबल हमारा था, लेकिन हाथी सिंबल बीएसपी ने छीन लिया है. हमारी कोशिश ये है कि रिपब्लिकन पार्टी को हर जिले में मजबूत करना है. आने वाले 2022 के चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन करके बेहतर परिणाम दिलाने हैं. हम बसपा को हटाने का काम करेंगे. आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ हमारी कई मुद्दों पर बातचीत भी होगी.
सीएम से बातचीत में करेंगे कई मुद्दों पर बात
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास आठवले ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा करूंगा. अगर भारतीय जनता पार्टी कुछ सीटें आरपीआई को देती है, तो बीजेपी को और भी अधिक फायदा होगा. बीजेपी 360 सीटों से ऊपर जीत सकती है. आरपीआई बीजेपी के साथ गठबंधन में रहना चाहती है. अगर हमें कुछ सीटें नहीं मिलती हैं, तो हम कुछ सीटों पर चुनाव लड़ने का काम करेंगे. दूसरे सीटों पर बीजेपी का समर्थन करेंगे. योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में दोबारा यहां पर सरकार बनेगी.
आरपीआई को गांव-गांव मजबूत करना है
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास आठवले ने आगे कहा कि बसपा ने उनकी जगह ली है. ऐसे में हमें गांव-गांव में आरपीआई को मजबूत करना है, और बसपा को हटाना है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि बसपा पर ये आरोप होगा कि बीजेपी की बी टीम के रूप में काम करने का, लेकिन ऐसा समझना ठीक नहीं है. हम उत्तर प्रदेश में अपने संगठन निर्माण को लेकर बेहतर काम करेंगे और बसपा को हराने का काम करेंगे.
पांच राज्यों के चुनाव में बीजेपी के साथ लड़ने की इच्छा
आठवले ने पांच राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर कहा कि हम भारतीय जनता पार्टी के साथ केंद्र में गठबंधन में हैं. हमारी इच्छा है कि हम उन चुनावी राज्यों में बीजेपी के साथ चुनाव लड़े और बेहतर परिणाम दें. पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी बेहतर काम कर रही है. पांच चुनावी राज्यों में गठबंधन को लेकर हम भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से बात करने वाले हैं.
पेट्रोल डीजल की कीमत बढ़ी है, तो महंगाई बढ़ी
आरपीआई के अध्यक्ष और केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले ने महंगाई के मुद्दे पर कहा कि हां इस समय देश में कुछ महंगाई जरूर है. पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं, ऐसे में महंगाई भी बढ़ी है. वहीं किसान आंदोलन को लेकर कहा कि किसानों को अब आंदोलन नहीं करना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने भी इस पर स्टे लगाया है. किसान कुछ राजनीतिक दलों की साजिश का शिकार हो रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसानों के हित के लिए काम कर रही है. किसानों का कोई अहित नहीं होने वाला है.
रविदास जयंती राजनीति के लिए नहीं मनानी चाहिए
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले ने संत रविदास जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी व अखिलेश यादव के जयंती मनाने को लेकर कहा कि जयंती मनाना संत रविदास जी को याद करना अच्छी बात है, लेकिन इसे सिर्फ राजनीति के लिए इस्तेमाल करना ठीक नहीं है. उनके आदर्शों पर चलकर ही काम किया जा सकता है. सिर्फ जयंती के दिन उत्तर प्रदेश आकर प्रियंका गांधी क्या संदेश देना चाहती हैं, यह भी उन्हें बताना चाहिए.