उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बोले केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, PoK पर कब्जा ही आतंकवादियों के खात्मे का एकमात्र विकल्प - लखनऊ लेटेस्ट न्यूज

राजधानी लखनऊ आए केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि आतंकवादियों को खत्म करने के लिए हमें सबसे पहले PoK को अपने हाथ में ले लेना चाहिए, जिससे आतंकवाद अपने आप खत्म हो जाएगा.

मीडिया से बात करते केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले.

By

Published : Feb 28, 2019, 12:10 AM IST

लखनऊ:केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास आठवले ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है.लखनऊ दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि भारत-पाकिस्तान से युद्ध नहीं चाहता है, लेकिन पाकिस्तान बार-बार अपनी हरकत से बाज नहीं आएगा तो पाकिस्तान को सबक सिखाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी औरभारतीय सेना सक्षम हैं.उन्होंने कहा किPOK में कब्जा करना ही पाकिस्तान को रोकने का एकमात्र विकल्प है.

राजधानी लखनऊ आए केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि आतंकवाद को पूरी तरह खत्म करने के लिए POKको कब्जे मेंभारत को लेना चाहिए. उन्होंनेकहा कि पाकिस्तान के उकसावे की कार्रवाई के बाद POK को कब्जे में लेना ही एकमात्र विकल्प है. उन्होंने कहा किपीएम नरेंद्र मोदी और भारतीय सेनाएं पाकिस्तान के हौसले पस्त करने में सक्षम हैं.

मीडिया से बात करते केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले.

पुलवामा में शहीद हुए जवानों के बारे में बोलते हुए रामदास अठावले ने कहा कि भारत कीएयरफोर्स ने पुलवामा में शाहिद हुए जवानों का बदला ले लिया है. रामदास अठावले ने कहा कि पाकिस्तान ने जितनी बार भी भारत से युद्ध किया है, हर बार उसको हार ही मिली है. पाकिस्तान के साथ हम युद्ध नहीं करना चाहते हैं, लेकिन अगरपाकिस्तान किसी तरह की कार्रवाईकरता है तो हमहर तरह से तैयार हैं. रामदास अठावले ने कहा कि मैं अपनी सरकार से कहना चाहता हूं कि आतंकवादियों को खत्म करने के लिए हमें सबसे पहले POK को अपने हाथ में ले लेना चाहिए, जिससेआतंकवाद अपने आप खत्म हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details