लखनऊ: शिया-सुन्नी मरकजी चांद कमेटियों ने रमजान की तारीख का एलान कर दिया है. मरकजी चांद कमेटी फिरंगी महल के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली और शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास ने 14 अप्रैल को रमजान की पहली तारीख का ऐलान किया है.
रमजान की तारीख का एलान, 14 अप्रैल से हो रही शुरुआत - उत्तर प्रदेश समाचार
मुसलमानों का पवित्र महीना रमजान 14 अप्रैल से शुरू हो रहा है. मरकजी चांद कमेटी फिरंगी महल के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली और शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास ने इसका एलान किया.
कोविड गाइडलाइन का सख्ती से करें पालन
मुसलमानों का पवित्र महीना रमजान बुधवार यानि 14 अप्रैल से शुरू होगा. इसका एलान मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली और मौलाना सैफ अब्बास ने चांद देखने के बाद किया. हालांकि सोमवार को कहीं से भी देश में चांद देखे जाने की तस्दीक नहीं हो सकी है इसलिए, शिया-सुन्नी चांद कमेटियों ने 14 अप्रैल को पहली रमजान होने का एलान किया है. इस दौरान मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने मुसलमानों से अपील की कि रमजान के दौरान सख्ती से मुसलमानों को कोविड गाइडलाइन का पालन करना चाहिए और देश-दुनिया से कोरोना महामारी से निजात के लिए दुआ करना चाहिए.