लखनऊ: पर्यटन के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश नए-नए आयाम स्थापित कर रहा है. अब अयोध्या में पर्यटन की संभावनाओं को तलाशने के लिए प्रदेश का पर्यटन विभाग लगातार प्रयास कर रहा है. अयोध्या में सरयू नदी पर रामायण क्रूज टूर के संचालन के संबंध में पर्यटन राज्य मंत्री नीलकंठ तिवारी की अध्यक्षता में एक बैठक बुलाई गई थी. वहीं इस बैठक में रिवर टूरिज्म को प्रोत्साहन प्रदान करने के दृष्टिकोण से बैठक बुलाई गई. बैठक में रामायण क्रूज टूर के संचालन एवं अयोध्या में रोजगार सृजन के अवसर को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए मॉडल को प्रस्तुत किया गया. बैठक में अयोध्या में सरयू नदी पर रामायण क्रूज टूर के संचालन नया घाट-गुप्तार घाट से संचालित करने का निर्णय लिया गया.
अयोध्या में पर्यटन की संभावनाओं को देखते हुए पर्यटन राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी के नेतृत्व में एक बैठक बुलाई गई थी. वहीं इस बैठक में अयोध्या की धार्मिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहरों को प्रोत्साहित करने के संबंध में विचार किया गया. सरयू नदी पर रामायण क्रूज टूर के संचालन एवं अयोध्या में रोजगार सृजन के अवसर को प्रोत्साहन के संबंध में भी निर्णय लिया गया. सरयू नदी में रामायण क्रूज टूर का संचालन नया घाट से गुप्तार घाट पर संचालित कराया जाएगा. इसके साथ ही नया घाट पर रामायण काल पर आधारित सेल्फी प्वाइंट का भी निर्माण कराया जाएगा. वहीं क्रूज बोट पर श्री राम चरित्र मानस एवं राम कथा को फिल्म एनिमेशन के माध्यम से दर्शाया जाएगा. पर्यटकों को संध्या सरजू आरती का अवलोकन एवं दर्शन भी क्रूज़ वोट के माध्यम से कराया जाएगा. साथ ही सात्विक भोजन को प्रसाद स्वरूप पर्यटकों को उपलब्ध कराने की भी तैयारी की जाएगी. मंत्री ने सिंचाई विभाग के माध्यम से सरयू नदी पर ड्रेजिंग एवं वाटर लेवल इन कराने के निर्देश दिए.