लखनऊ : मुसलमानों का पाक और इबादत का महीना रमजान सोमवार देर शाम चांद का दीदार के साथ शुरू हो गया है. चांद दिखने का ऐलान राजधानी में मरकजी चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने देशवासियों को रमजान की मुबारकबाद भी पेश की.
जानकारी देते मरकजी चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद. मंगलवार से रखा जाएगा रोजा
रमजान का चांद दिखने के बाद ही मस्जिदों में रात को तरावीह की नमाज अदा की जाती है, जिसको लेकर मस्जिदों और इबादतगाहों में कई दिनों से चल रही तैयारियां अब मुक्कम्मल हो चुकी है. वहीं, आज से देश भर के मुसलमान रोजा रखेंगे.
इस मुबारक महीने में अल्लाह रोजेदारों की दुआएं खुसूसी तौर पर कुबूल करता है. ऐसे महीने में सभी मुसलमान देश के साथ पूरी दुनिया मे अमन और चैन के साथ सलामती की खुसूसी दुआ करें.
-मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली, अध्यक्ष, मरकजी चांद कमेटी