लखनऊ :मुसलमानों का पाक और पवित्र महीना रमजान सात मई से पूरे देश में मनाया जाएगा. रविवार को मरकजी चांद कमेटी और शिया चांद कमेटी ने चांद नहीं दिखने की तजदीक कर दी है. अब पहला रोजा मंगलवार को रखा जाएगा.
सात मई को रखा जाएगा माहे रमजान का पहला रोज. मुस्लिम धर्मगुरुओं से मिले कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद कृष्णम
कांग्रेस के लखनऊ लोकसभा सीट से प्रत्याशी आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ईदगाह सहित सतखंडा पहुंच कर धर्मगुरुओं से मुलाकात की और शिया-सुन्नी समुदाय को आने वाले रमजान महीने की मुबारकबाद पेश की.
लखनऊ सहित पूरे उत्तरप्रदेश में कहीं से भी चांद दिखने की तजदीक नहीं हुई है, जिसके चलते रमजान का पहला रोजा मंगलवार से रखा जाएगा. इसके साथ ही सोमवार को तरावीह की पहली नमाज अदा की जाएगी.
-मौलाना खालिद राशिद फिरंगी महली, अध्यक्ष, मरकजी चांद कमेटी