लखनऊ:स्वामी विवेकानंद के 125वां निर्वाण दिवस के अवसर पर राज्यपाल राम नाईक और मेयर संयुक्ता भाटिया ने उनको श्रद्धांजलि दी. मेयर ने कहा कि राज्यपाल रहते हुए राम नाईक ने पूर्व स्वतंत्रता सेनानियों और देश को आजादी दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली विभूतियों की प्रतिमाओं को नया स्वरूप दिया है.
- 04 जुलाई को स्वामी विवेकानंद का 125वां निर्वाण दिवस है.
- गुरुवार को श्री रामकृष्ण मठ में स्वामी विवेकानंद का निर्वाण दिवस मनाया गया.
- मौके पर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक और मेयर संयुक्ता भाटिया ने दीप प्रज्जवलित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.