लखनऊ: राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने आज सीएम योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की. समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र अपनी टीम के साथ लखनऊ पहुंचे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग पर मुलाकात की है.
लखनऊ: राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने की सीएम योगी से मुलाकात - राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र
यूपी के लखनऊ में शुक्रवार को राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. बताया जाता है कि यह मुलाकात राम मंदिर निर्माण से जुड़े मुद्दों को लेकर हुई है.
नृपेंद्र मिश्रा को स्मृति चिन्ह देते सीएम.
मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद नृपेंद्र मिश्र लखनऊ से अयोध्या के लिए रवाना होंगे. वहीं 29 फरवरी को राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की दूसरी बैठक होने वाली है. इस बैठक में निर्माण से संबंधित विषयों पर चर्चा होनी है.
यह भी पढ़ेंः-अयोध्या : रामलला के अस्थाई गर्भगृह का निर्माण शुरू, 23 दिन में हो सकता है तैयार
Last Updated : Feb 28, 2020, 10:34 PM IST