उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या के लिए आस्था ट्रेन चलाएगा रेलवे, हर स्टेशन पर तैनात रहेंगे बहुभाषी अफसर - अयोध्या के लिए आस्था ट्रेन

अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए शासन के अलावा विभिन्न सरकारी विभाग भी योगदान कर रहे हैं. इसी कड़ी में रेलवे ने आस्था ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इसके अलावा प्रत्येक स्टेशन पर बहुभाषी अफसर तैनात करने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा है. देखें विस्तृत खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 12, 2024, 5:31 PM IST

अयोध्या के लिए आस्था ट्रेन चलाएगा रेलवे. जानकारी देते डीआरएम सचिन मोहन शर्मा .

लखनऊ : उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कवायद तेज कर दी है. अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आस्था ट्रेन चलाई जाएगी. इसके लिए रेलवे बोर्ड की ओर से अनुमति का इंतजार है. यही नहीं, अयोध्या आने वाले विभिन्न राज्यों के श्रद्धालुओं के लिए किसी भी भाषा को लेकर कोई भी परेशानी न हो, इसके लिए विभिन्न भाषाओं की जानकारी रखने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती स्टेशन पर की जाएगी. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम सचिन मोहन शर्मा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी है.

अयोध्या के लिए आस्था ट्रेन चलाएगा रेलवे.
रेलवे बोर्ड को भेजा गया प्रस्ताव : डीआरएम सचिन मोहन शर्मा के अनुसार नई ट्रेनों के लिए प्रस्ताव बनाकर रेलवे बोर्ड को भेजा गया है. बोर्ड की तरफ से विभिन्न शहरों से अयोध्या के लिए नई ट्रेन की मंजूरी मिलने का इंतजार है. इसी मकसद से यात्री सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है. हर दिन बढ़ते यात्रियों को सुविधाएं मुहैया कराना बड़ा लक्ष्य होगा. दोहरीकरण और विद्युतीकरण से ट्रेनों की संख्या और रफ्तार दोनों में ही बढ़ोतरी होगी. आने वाले दिनों में यात्रियों का ट्रेन से कम समय में सफर पूरा होगा.

स्टेशन बनाए जा रहे हाई क्लास :अयोध्या में यात्री सुविधाओं की दृष्टि से सभी स्टेशनों पर तमाम काम कराए गए हैं. इन सुविधाओं का लाभ अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को खूब मिलेगा. लगातार स्टेशन हाई क्लास बनाए जा रहे हैं. खाने पीने से लेकर हेल्प डेस्क, मेडिकल हेल्प डेस्क, कैटरिंग की व्यवस्था की गई है. स्टेशनों पर टिकट स्टॉल भी बढ़ाए गए हैं. स्टेशनों पर किसी तरह की कोई समस्या यात्रियों को न आए, इसको लेकर हर सुविधा का ख्याल रखा गया है. स्टेशनों पर आने जाने वाले यात्रियों की हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए सभी स्टेशन सीसीटीवी कैमरों से लैस किए गए हैं. ट्रेनों की संख्या इस रूट पर बढ़ाए जाने का पूरा प्लान है. इसके अलावा अयोध्या में बंदरों की संख्या काफी ज्यादा है, ऐसे में श्रद्धालुओं से बंदरों को बचाने के साथ ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा की भी स्टेशन पर व्यवस्था की जाएगी. आरपीएफ के जवानों को स्टेशनों पर सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details