लखनऊ:22 जनवरी देशभर के लिए एक बड़ा दिन साबित होने वाला है. क्योंकि, इस दिन अयोध्या में भगवान श्रीराम विराजमान होने वाले हैं. प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को आयोजित होगा. इसको लेकर तमाम तैयारी की जा रही हैं. वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक अयोध्या में 21, 22 और 23 जनवरी को मौसम सामान्य रहेगा. हालांकि, उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में इन तीनों दिन सुबह-शाम मध्यम कोहरा होगा और दोपहर में अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस जाने का अनुमान है. गलन बरकरार रहेगी और शीत लहर चलेगी. हालांकि, इन तीन दिनों में बारिश होने की संभावना नहीं है. जनवरी और फरवरी में हमेशा जिस तरह से ठंड रहती है, उसी तरह से मौसम रहेगा. मौसम में ऐसा कुछ खास बदलाव नहीं होगा.
मौसम विभाग के वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा होगी. 21, 22 और 23 जनवरी को मध्यम से कोहरा रहने की संभावना है. ठंड का असर रहेगा. इसी के साथ मौसम सामान्य रहेगा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के बाकी जिलों में मौसम सामान्य बना रहेगा. सुबह के समय घना कोहरा रहेगा. वहीं, अयोध्या में मौसम ठंडा बना रहेगा सामान्य दिनों की तुलना में अधिक कोहरा या ठंड नहीं रहेगी. हमेशा की तरह जनवरी में जिस तरह से मौसम में ठंड बनी रहती है. उसी प्रकार इस बार भी रहेगा. मौसम में कोई खास परिवर्तन नहीं है.
बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि 21 जनवरी को अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस जाने का अनुमान है तो वहीं, न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस बने रहने का अनुमान है. 22 जनवरी को अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 7 या 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने का अनुमान है. इसके अलावा 23 जनवरी को अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने का अनुमान है. वहीं, न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस होने का अनुमान है.