उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राम गोविंद चौधरी का बीजेपी पर निशाना, कहा- वोट बैंक पॉलिटिक्स के लिए वापस हुए कृषि कानून - यूपी निधानसभा चुनाव 2022

UP Assembly Election 2022 : केंद्र सरकार द्वारा तीनों कृषि कानून वापस लेने के बाद विपक्षी पार्टियां बीजेपी पर हमलावर हैं. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. कहा- वोटबैंक पॉलिटिक्स के लिए वापस हुए कृषि कानून. अहंकारी सरकार की विदाई तय है.

राम गोविंद चौधरी का बीजेपी पर निशाना.
राम गोविंद चौधरी का बीजेपी पर निशाना

By

Published : Nov 19, 2021, 10:41 PM IST

Updated : Nov 20, 2021, 11:54 AM IST

लखनऊ : केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने 19 नवंबर को यानी गुरु नानक जयंती (Guru Nanak Jayanti 2021) के अवसर पर तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का बड़ा ऐलान किया है. राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है. किसानों की नाराजगी से होने वाले नुकसान से बचने के लिए यह बड़ा फैसला किया गया है.

राम गोविंद चौधरी का बीजेपी पर निशाना.

इसी विषय पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी डरी हुई है. समाजवादी पार्टी की विजय रथ यात्रा तेजी से आगे बढ़ रही है. पूर्वांचल से लेकर बुंदेलखंड में जनता का भारी जन समर्थन और पूरा जनसैलाब समाजवादी पार्टी के साथ आ चुका है. इसी डर के कारण भारतीय जनता पार्टी ने वोट बैंक पॉलिटिक्स के लिए कृषि कानून वापस करने का काम किया है. लेकिन इससे भारतीय जनता पार्टी को कोई फायदा नहीं होने वाला है. जनता ने भारतीय जनता पार्टी सरकार की विदाई तय कर दी है. 2022 के विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) में समाजवादी पार्टी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी.


नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था में भारतीय जनता पार्टी फेल है. सरकार की विदाई के लिए जनता ने समाजवादी पार्टी के साथ अब गठबंधन कर लिया है. इस सरकार की विदाई तय हो चुकी है. पूर्वांचल में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की रथयात्रा के दौरान जो जनसैलाब देर रात तक नजर आया, वह अपने आप में अद्भुत था. ऐसा नजारा उन्होंने का पहले कभी नहीं देखा. ये दृश्य बताते हैं कि जनसैलाब समाजवादी पार्टी के साथ आ चुका है और समाजवादी पार्टी सरकार बनाने जा रही है. समाजवादी पार्टी जनता के हित के लिए काम करने का काम करेगी और किसानों की लड़ाई लगातार लड़ती रहेगी.

इसे भी पढ़ें-डीजी आईजीपी कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने लखनऊ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में छोटे दलों के साथ गठबंधन के सवाल पर रामगोविंद चौधरी ने कहा कि यह काम राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को करना है, उन्हें ही इस पर फैसला करना है. राष्ट्रीय लोक दल व प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के साथ गठबंधन और सीटों के बंटवारे पर भी उन्होंने यही बात कही कि इसका फैसला अखिलेश यादव करेंगे.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 20, 2021, 11:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details