लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने भाजपा सरकार और RSS पर आरक्षण व्यवस्था को लेकर गंभीर आरोप लगाया है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि RSS और भाजपा दोनों मिलकर देश में आरक्षण व्यवस्था को खत्म करना चाहते हैं. साथ ही उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के उस बयान को भी याद दिलाया, जिसमें उन्होंने आरक्षण को लेकर विचार जाहिर किया था.
आरएसएस और भाजपा मिलकर खत्म करना चाहते हैं आरक्षण: रामगोविंद चौधरी - लखनऊ न्यूज
आरक्षण को लेकर विधानमंडल में विपक्ष के नेता रामगोविंद चौधरी ने कहा कि आरएसएस और बीजेपी मिलकर आरक्षण खत्म करना चाहती हैं. साथ ही उन्होंने पुरानी पेंशन व्यवस्था को भी बहाल करने की बात कही.
ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में समाजवादी विधानमंडल दल के नेता रामगोविंद चौधरी ने कहा कि प्रदेश और केंद्र में सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल किए जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन व्यवस्था को भाजपा के अटल बिहारी वाजपेई सरकार ने ही खत्म किया था और यह कर्मचारियों के हित के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि विधानसभा के आगामी बजट सत्र में समाजवादी पार्टी पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करने का मुद्दा भी उठाएगी.
उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार और RSS दोनों मिलकर देश में आरक्षण व्यवस्था को खत्म करना चाहते हैं. विश्वविद्यालयों में 13 सूत्रीय रोस्टर प्रणाली इसकी शुरुआत है, लेकिन सपा हमेशा से इसका विरोध करती रही है और विधानसभा सत्र के दौरान भी वह इस मुद्दे पर भाजपा सरकार को घेरेगी. उन्होंने कहा कि आरक्षण व्यवस्था पर छेड़छाड़ किसी कीमत पर नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि पिछड़े वर्ग का हक मारने की जो कोशिश की जा रही है, उसके विरोध में सपा खुलकर मैदान में है. भाजपा को अपनी इस साजिश का खामियाजा आगामी चुनाव में भुगतना पड़ेगा.