उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गरीबों के लिए उपवास कर मनाएंगे चंद्रशेखर जयंती: रामगोविंद चौधरी

विपक्ष के नेता रामगोविंद चौधरी ने 17 अप्रैल को पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की जयंती के अवसर पर लोगों से एक दिन का उपवास रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों की पीड़ा और भूख को नजरअंदाज किया जा रहा है, उन लोगों को खुद से जोड़ने का प्रयास करेंगे.

उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी
उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी

By

Published : Apr 16, 2020, 6:59 PM IST

लखनऊ:17 अप्रैल को पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की जयंती है. इस दिन उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने उपवास करने का निर्णय लिया है. उन्होंने लोगों से अपील की है एक दिन का उपवास रखकर गरीब परिवारों को अनाज दान करें.

नेता रामगोविंद चौधरी ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा कि भारत देश सभी का है. सभी लोगों के प्रयास से एक समृद्ध और सशक्त भारत का निर्माण हो रहा था, लेकिन देश में नफरत और झूठ के बल पर ऐसी सरकार आई है जो नफरत के व्यापार को ही अपना मिशन बना बैठी है.

रामगोविंद ने आरोप लगाते हुए कहा कि यही वजह है कि डॉक्टरों पर हमला हो रहा है, सब्जी बेचने वालों को मारा जा रहा है. उन्होंने कहा कि यदि आज राष्ट्रपुरुष चंद्रशेखर होते तो नफरत के इस राजनीतिक कारोबार को रोकने के लिए लोकसभा से लेकर सड़क तक खड़े होते नजर आते. ऐसे में उनके राजनीतिक सिद्धांतों में विश्वास करने वालों का दायित्व है कि, सभी लोग देश में सद्भाव और विश्वास का माहौल बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करें.

उन्होंने कहा कि देश में आज ऐसी स्थिति है कि 30 प्रतिशत लोगों के भूख और पीड़ा को नजरअंदाज किया जा रहा है. इससे कभी भी स्थिति विस्फोटक हो सकती है. पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर भूख और पीड़ा से पैदा होने वाले खतरों को समझते थे. इसी कारण उनकी जयंती के अवसर पर सभी लोग एक दिन का उपवास रखकर देश के 30 प्रतिशत लोगों की भूख और पीड़ा से खुद को जोड़ने का प्रयास करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details